जब रोमांटिक सीन शूट करते समय हुमा कुरैशी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बोल दिया था भाई, जानें फिर क्या हुआ
By अमित कुमार | Updated: June 4, 2020 19:19 IST2020-06-04T19:19:47+5:302020-06-04T19:19:47+5:30
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी की जोड़ी को फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा नवाज ने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया था।

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने हर रोल को बखूबी अंजाम देने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं, एक तरफ जहां उनकी वाइफ आलिया ने उनसे तलाक की मांग कर दी है। वहीं नवाजुद्दीन की भतीजी ने अपने चाचा यानि कि नवाज के भाई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा दिया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती उन कलाकारों में की जाती है जो अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए जी जान लगा देते हैं। फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर ने नवाज को एक अलग पहचान दिलाई। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा याद कर नवाज ने एक इंटरव्यू में कुछ बातों को शेयर किया था। नवाज ने बताया कि फिल्म के एक सीन को शूट करने के दौरान हुमा कुरैशी ने उन्हें कुछ ऐसा कह दिया जिससे वह गुस्सा हो गए थे।
दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी का एक रोमांटिक सीन शूट करना था। इस दौरान जैसे ही वह हुमा कुरैशी के करीब गए तो उन्होंने नवाज को भाई कह दिया। इस पर नवाज ने इस बात की शिकायत निर्देशक अनुराग कश्यप से की। नवाज के मुताबिक ऐसे में वह हुमा के साथ वह सीन नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा, 'ये तो मुझे भाई बोल रही है, ऐसे में मैं रोमांटिक सीन कहां से कर पाऊंगा।'
हालांकि, किसी तरह अनुराग ने इस शॉट को पूरा किया और फिल्म रिलीज के बाद बहुत बड़ी हिट साबित हुई। बता दें कि नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे तलाक की मांग की है।