जब इस फिल्म की शूटिंग के वक्त मरते-मरते बचे थे आशीष विद्यार्थी, पुलिसकर्मी ने बचाई थी जान

By अनिल शर्मा | Updated: June 19, 2021 14:28 IST2021-06-19T14:05:16+5:302021-06-19T14:28:51+5:30

आशीष को पानी में उतरना था, लेकिन वो ज्यादा गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों को लगा कि यह फिल्म का ही कोई सीन है, इसलिए कोई मदद के लिए नहीं दौड़ा।

When Ashish Vidyarthi survived the shooting of Bollywood Diary the policeman saved his life | जब इस फिल्म की शूटिंग के वक्त मरते-मरते बचे थे आशीष विद्यार्थी, पुलिसकर्मी ने बचाई थी जान

जब इस फिल्म की शूटिंग के वक्त मरते-मरते बचे थे आशीष विद्यार्थी, पुलिसकर्मी ने बचाई थी जान

Highlights'बॉलीवुड डायरी' के वक्त आशीष के साथ हुआ था बड़ा हादसाशॉट के दौरान पानी में डूबने लगे थेपुलिसकर्मी ने बचाई थी जान

आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi ) को बेहतरीन अभिनेता के तौर पर जाना जाता है। साल 1994 में फिल्म द्रोहकाल से हिंदी सिनेमा में कमद रखा। हालांकि उनके अभिनय का करियर साल 1986 में कन्नड़ फिल्म आनंद से हो चुकी थी। आशीष करीब 182 बार फिल्मों में मर चुके हैं। लेकिन एक बार वे असल जिंदगी में भी मौत का सामना कर चुके हैं।

'बॉलीवुड डायरी' के वक्त हुआ था बड़ा हादसा

साल 2014 का अक्टूबर महीना था। उसी साल छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित महमरा एनीकट पर 'बॉलीवुड डायरी' की शूटिंग कर रहे थे। आशीष को एक शॉट देना था। उन्हें पानी में उतरना था लेकिन उसी वक्त वे डूबने लगे। उस दौरान आशीष विद्यार्थी डूबते-डूबते बचे थे।

पुलिसकर्मी ने बचाई थी जान

बताया जाता है कि आशीष को पानी में उतरना था, लेकिन वो ज्यादा गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों को लगा कि यह फिल्म का ही कोई सीन है, इसलिए कोई मदद के लिए नहीं दौड़ा। तब वहीं ड्यूटी पर तैनात विकास सिंह नाम के पुलिसकर्मी ने उनकी जान बचाई थी। 

आशीष ने राजोशी बरुआ से शादी की है

गौरतलब है कि आशीष विद्यार्थी ने बंगाली सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से शादी की। राजोशी भी टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'सुहानी सी एक लड़की'  जैसे सीरियल्स किए हैं। आशीष और राजोशी का एक बेटा है, जिसका नाम अर्थ है और जो देखने में आशीष की कार्बन कॉपी है। 

आशीष अपने अभिनय के लिए कई राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके हैं। द्रोहकाल के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। इसके साथ ही साल 1996 में बंगाली फिल्म इस रात की सुबह नहीं के लिए भी पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। आशीष की हाल ही में सनफ्लावर सीरीज रिलीज हुई है जिसकी काफी तारीफ हो रही है।

Web Title: When Ashish Vidyarthi survived the shooting of Bollywood Diary the policeman saved his life

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे