जब विक्रम गोखले को घर के लिए अमिताभ बच्चन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तक लगा दी थी पैरवी, जानिए

By अनिल शर्मा | Published: November 26, 2022 04:15 PM2022-11-26T16:15:07+5:302022-11-26T16:27:12+5:30

'मिशन मंगल', 'आघात' व 'अनुमति' समेत कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके विक्रम गोखले ने 26 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

When Amitabh Bachchan help Vikram Gokhale for a house writ to Chief Minister manohar joshi | जब विक्रम गोखले को घर के लिए अमिताभ बच्चन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तक लगा दी थी पैरवी, जानिए

जब विक्रम गोखले को घर के लिए अमिताभ बच्चन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तक लगा दी थी पैरवी, जानिए

Highlights विक्रम गोखले का शनिवार 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।स्वास्थ्य संबंधी कारणों की वजह से वह 5 नवंबर के पुणे के दीनानाथ अस्पताल में भर्ती थे।

मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का शनिवार निधन हो गया। वे 77 साल के थे। अपने करियर में विक्रम गोखले ने हिंदी की कई सफल फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया लेकिन उनका पहला प्रेम थिएटर था। विक्रम ने मराठी नाट्य प्रस्तुतियों में प्रदर्शन करके अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। मंचीय नाटकों में उनके कुछ उल्लेखनीय प्रदर्शनों में जवाई माझा भला, खरा संगायचा तार, जवाई माझा भला, कथा, के दिल अभी भरा नहीं, और कई अन्य शामिल हैं।

थिएटर करते हुए उन्हें हिंदी फिल्मों में कदम रखा और यहां भी उन्होंने कई यादगार भूमिकाएं कीं। हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया। उनके पास रहने के लिए घर तक नहीं थे। तब अमिताभ बच्चन सामने आए और उनकी मदद की। एक साक्षात्कार में विक्रम ने इसका जिक्र किया था।ॉ

विक्रम गोखले ने कहा था- ''जब मैंने इस उद्योग में प्रवेश किया तो मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा। मैं भारी आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और मुंबई में आश्रय की तलाश कर रहा था। अमिताभ बच्चन को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने खुद मनोहर जोशी को पत्र लिखा, जो 1995-99 के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। और उनकी सिफारिश से ही मुझे सरकार से घर मिला है। वह पत्र अभी भी मेरे पास है जिसे मैंने फ्रेम कराकर रखा है।'' 

बता यहीं तक नहीं है। गोखले को हिंदी सिनेमा में प्रसिद्धी भी अमिताभ बच्चन की वजह से ही मिली। साल 1990 में अमिताभ बच्चन की आई फिल्म अग्निपथ में वे पुलिस अफसर बने जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। विक्रम ने अग्निपथ में कमिश्नर एम.एस. गायतोंडे की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

'मिशन मंगल', 'आघात' व 'अनुमति' समेत कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके गोखले ने 26 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। रंगमंच, टेलीविजन और फिल्मों में अभिनय करने वाले गोखले अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ (1990), ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999), ‘भूल भुलैया’ (2007), ‘नटसम्राट’ (2015) और ‘मिशन मंगल’ (2019) सहित कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनकी हाल में रिलीज मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ है।

Web Title: When Amitabh Bachchan help Vikram Gokhale for a house writ to Chief Minister manohar joshi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे