जब शाहरूख खान के घर डिनर पर अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे आमिर खान, खुद बताई हैरान करने वाली वजह

By मेघना वर्मा | Updated: March 28, 2019 13:32 IST2019-03-28T13:32:42+5:302019-03-28T13:32:42+5:30

when aamir khan goes to dinner party in shahrukh khan house with his tifin box | जब शाहरूख खान के घर डिनर पर अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे आमिर खान, खुद बताई हैरान करने वाली वजह

जब शाहरूख खान के घर डिनर पर अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे आमिर खान, खुद बताई हैरान करने वाली वजह

बॉलीवुड के दो किंग खान शाहरूख खान और आमिर खान दोनों ही स्टार्स की ह्यूज फैन फॉलोइंग है। आमिर खान को जहां बॉलीवुड का परफेक्शनिस्ट कहा जाता है वहीं किंग खान को रोमांस का किंग बताया जाता है। दोनों के ही साथ में किसी पार्टी या इवेंट में आने के चर्चे सुर्खियां बन जाते हैं। वहीं हाल ही में आमिर खान ने एक ऐसी बात का खुलासा किया है जिसे जानकर दोनों स्टार्स के फैंस चौक जाएंगे। आमिर खान ने बताया है कि एक टाइम ऐसा भी था जब वो शाहरुख खान के घर डिनर करने तो गए थे मगर अपना खुद का लंच बॉक्स साथ में लेकर

सोशल मीडिया पर एक इंटव्यू के दौरान जब आमिर खान से शाहरूख को लेकर सवाल किया गया तो इस बात को खुद आमिर खान ने बताया। आमिर ने कहा, 'एक बार शाहरूख के घर डिनर पार्टी के लिए मुझे इंवाइट किया गया था। सारे स्टार्स के साथ मैं भी वहां पहुंचा था। जब गौरी ने मुझसे कहा कि खाना लग गया है चलिए खाना खा लीजिए तो मैंने कहा हां मैं खाना लेकर आया हूं वहीं खाऊंगा।'

आमिर ने आगे बताया कि उनकी इस बात से वहां मौजूद सभी लोग हैरानी में पड़ गए थे। मगर ये बात उनके फिल्म दंगल के समय की है। जिस समय वो स्ट्रिक्ट डाइट पर थे। यही कारण था कि उनको अपने खाने के आलावा और कुछ भी एक्सट्रा या अलग से खाने की जरूरत नहीं थी। इसके बाद जब उन्होंने अपना टिफन खोला तो उनके पास ढेर सारा खाना था जो उनकी डाइट में ही शामिल था। 

आमिर खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर ऐलान किया कि वह 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म में फॉरेस्ट गम का हिंदी वर्जन बनाएंगे। फिल्म में वो लाल सिंह चड्डा का किरदार निभाएंगे। फिल्म ने कई ऑस्कर की कैटगिरी में जगह मिली थी। वहीं इस फिल्म ने उस साल 6 अवॉर्ड्स जीते भी थे। फिल्म में उनके कैरेक्टर को लेकर टॉम को ऑस्कर अवॉर्ड किया गया था। स्पेशल इफेक्ट और वीएफएक्स में ये फिल्म जबरजस्त थी।   

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-
https://www.facebook.com/bollywoodnow/videos/2350446011655010/

Web Title: when aamir khan goes to dinner party in shahrukh khan house with his tifin box

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे