सगाई के बाद अब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं राणा दग्गुबाती, साल के इस महीने में करेंगे शादी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 14, 2020 17:02 IST2020-05-14T17:02:14+5:302020-05-14T17:02:14+5:30

राणा दग्गुबाती ने खुद ही सोशल मीडिया पर मुहर लगाई है कि वह किसको डेट कर रहे हैं। मिहीका के साथ फोटो हाल ही में एक्टर ने शेयर की है।

wedding bells rana daggubati miheeka bajaj to tie the knot in december | सगाई के बाद अब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं राणा दग्गुबाती, साल के इस महीने में करेंगे शादी

दिसंबर में शादी करेंगे राणा दग्गुबाती (फाइल फोटो)

Highlightsएक्टर राणा दग्गुबादी ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप पर आधिकारिक मुहर लगा दी हैराणा के इस पोस्ट के बाद एक तरफ जहां उनके दोस्त और फैंस हैरान रह गए

एक्टर  राणा दग्गुबादी ने  हाल ही में अपने रिलेशनशिप पर आधिकारिक मुहर लगा दी है स्टार्स का नाम किसी के साथ जुड़ना अब आम सी बात हो गई है। ऐसा तो बहुत ही कम होता है जब सेलेब्स अपने रिलेशन को सबसे सामने कबूल करें। लेकिन राणा मे सबके सामने अपने इश्क का इजहार कर दिया है। 

राणा के इस पोस्ट के बाद एक तरफ जहां उनके दोस्त और फैंस हैरान रह गए तो वहीं दूसरी ओर वो अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं।  राणा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए लोगों को बताया है कि वो किसे डेट कर रहे हैं।

राणा दग्गुबाती  ने खुद ही सोशल मीडिया पर मुहर लगाई है कि वह किसको डेट कर रहे हैं। मिहीका के साथ फोटो हाल ही में एक्टर ने शेयर की है। फोटो शेयर करके राणा ने लिखा है कि और उसने हां कह दी है। इस बात की घोषणा राणा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की है। इस कैप्शन के साथ एक्टर ने दिल वाली इमोजी भी बनाई है।

अब खबर है कि इसी साल दिसंबर में दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। राणा के पिता सुरेश बाबू ने हैदराबाद टाइम्‍स से बातचीत में कहा है कि शादी इस साल दिसंबर में होगी। परिवार इस रिश्ते से बहुत खुश है। राणा के पिता को लगता है कि देश-दुनिया में फैली कोरोना महामारी के बीच उन्‍हें सेलिब्रेशन की वजह मिल गई है।

सुरेश बाबू ने कहा कि राणा और मिहीका एक-दूसरे को लंबे वक्‍त से जानते हैं और हम सभी उनके लिए खुश हैं। फिलहाल शादी को ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है क्योंकि फिलहाल तारीख तय नहीं की गई है। जैसे ही सब फाइनल होता है कि हम जानकारी जरूर शेयर करेंगे।

कौन हैं राणा की गर्लफ्रेंड

राणा की गर्लफ्रेंड मिहीका बजाज का जन्म हैदराबाद में हुआ है। खास बात ये है कि मिहिका एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन हैं। मिहीका की एक कंपनी भी है, जिसका नाम है- Dew Drop Design Studioष ये एक इंटीरियर डिजाइन और डेकोर बिजनेस है। मिहीका की कंपनी शादी और आलीशान ईवेंट मैनेजमेंट का काम भी करती है।

 मिहीका बजाज का सोनम कपूर से भी कनेक्शन है। सोनम की मिहीका के साथ कई तस्वीरें छाई हुई हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मिहीका की फैमिली और सोनम कपूर की फैमिली एक-दूसरे के क्लोज फ्रेंड्स हैं। मिहीका को सोनम कपूर के साथ-साथ अनिल कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर, हर्षवर्धन कपूर सभी सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं।

गौरबतल है कि राणा दग्गुबाती  दक्षिण सिनेमा के अलावा बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं।  राणा साल 2011 में 'दम मारो दम' फिल्म में अभिनेत्री बिपाशा बासु के साथ नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने 'हाउसफउल 4', 'द गाजी अटैक', 'बेबी' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Web Title: wedding bells rana daggubati miheeka bajaj to tie the knot in december

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे