साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ का जल्द ही वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है। जी हां साल 2018 में आई फिल्म केजीएफ सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। कन्नड़ इस फिल्म नें ना सिर्फ साउथ के लोगों को दिल जीता बल्कि पूरी दुनिया के लोगों के दिल-ओ दिमाग पर ये फिल्म छा गई। गोल्ड फील्ड्स की इस कहानी का जल्द ही वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है।
क्या है कहानी
केजीएफ फिल्म की कहानी सन् 1981 से शुरू होकर 2018 तक की है। सोने की तलाश में लोगों से जबरन खदान की खतरनाक परिस्थतियों में काम करवाया जाता है। कमजोरों और बीमारों को मार दिया जाता है क्योंकि वे काम नहीं कर सकते। भूखा रखे जाने पर यहां के लोग एक पागल से कहानियां सुनाने की गुजारिश करते हैं, ताकि कम से कम वहां के बच्चे भूख से न रोएं।
कहानियों में अक्सर एक मसीहा का जिक्र होता है, जो लोगों को कोलार सोना खदानों के मालिकों के जुल्म से मुक्त कराएगा। एक दिन यह मसीहा सचमुच आ जाता है। वह मसीहा है रॉकी यानी यश। कैसे और किस तरह से वह लोगों को बचाता है बस यही है फिल्म की कहानी।
सोनी मैक्स पर होगा प्रीमियर
साउथ की इस फिल्म को मलयालम, तमिल, तेलगु, हिंदी और चीनी के साथ जापानी भाषा में बनाई गयी है। फिल्म फरवरी में सोनी मैक्स पर प्रसारित की जाएगी। हलांकि फिल्म के प्रीमियर की तारिख और समय अभी तय नहीं है मगर फरवरी में सोनी मैक्स में इसे प्रसारित किया जाएगा।