World TV Premiere: 27 मई को दोपहर 1 बजे आप घर बैठे देख सकते हैं सुपरहिट हिंदी मूवी 'रेड' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 8, 2018 09:08 IST2018-05-04T12:11:14+5:302018-05-08T09:08:23+5:30
Hindi Movie Raid World TV Premiere (मूवी 'रेड' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर): अजय देवगन की सुपरहिट मूवी 'रेड' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर आप अपने टीवी सेट पर 27 मई को दोपहर 1 बजे इस टीवी चैनल पर देख सकते हैं.

Raid World TV Premiere| मूवी रेड वर्ल्ड टीवी प्रीमियर| Raid World Television Premiere| मूवी रेड वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर
मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श द्वारा इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म करार दी गयी हिंदी मूवी 'रेड' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 27 मई को दोपहर 1 बजे आ रहा है स्टार गोल्ड पर. अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला के दमदार अभिनय से सजी हिंदी मूवी 'रेड' इस साल अपनी स्क्रिप्ट के लिए क्रिटिक और दर्शकों, दोनों के द्वारा बेहद सराही गयी. मूवी ने ओपनिंग डे पर ही 10.04 करोड़ रुपये कमा लिए थे. इसका लाइफटाइम कलेक्शन 100 करोड़ रूपये से ज्यादा है जबकि इस मूवी की कुल लगत सिर्फ 35 करोड़ रुपये है.
फिल्म की कहानी: 'रेड' फिल्म शुरु होने से पहले एक डिस्क्लेमर आता है, 'यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है...।' इस फिल्म का रिव्यू करने से पहले हम भी डिस्क्लेमर के तौर पर आपको दो सच्चे किस्से सुनाना चाहते हैं। 80 के दशक में सबसे लंबी इनकम टैक्स रेड के किस्से। इन्हीं दो घटनाओं पर आधारित है अजय देवगन, सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज के अभिनय से सजी फिल्म रेड। इसकी कहानी और डायलॉग्स रितेश शाह ने लिखे हैं। फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है। अजय देवगन 16 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रेड डालने का सिलसिला शुरू करेंगे। पढ़ें पूरा रिव्यू!
World TV Premiere: इस चैनल पर जल्द ही देखिये मूवी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर