War Teaser Review:एक्शन का डबल डोज है ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' का टीजर, बस इस एक चीज की है कमी
By मेघना वर्मा | Updated: July 15, 2019 11:59 IST2019-07-15T11:54:26+5:302019-07-15T11:59:45+5:30
इस फिल्म में दो जबरदस्त एक्टर के साथ डांसर भी हैं तो उम्मीद यही लगाई जा रही है कि वॉर फिल्म में ऋतिक और टाइगर का सुपर पैक डांस मूव्स देखने को मिल सकता है।

War Teaser Review:एक्शन का डबल डोज है ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' का टीजर, बस इस एक चीज की है कमी
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म सुपर 30 की सक्सेस को इंज्वॉय कर रहे हैं। वहीं फिल्म के रिलीज के तीसरे दिन ही ऋतिक की अपकमिंग फिल्म वॉर का टीजर जारी कर दिया गया है। इस साल रिलीज होने वाली इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ भी दिखाई देने वाले हैं।
कैसा है टीजर
53 सेकेंड के इस टीजर की शुरूआत होती है ऋतिक रोशन से। व्हाइट एंड ब्लैक हेयर में वो डैशिंग लग रहे हैं। इसके बाद एंट्री होती है टाइगर श्रॉफ की। ब्लैक आउटफिट में वो भी बेहद हैंडसम लग रहे हैं। दोनों एक्टर्स ही टीजर में जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
नहीं हो पाया स्टोरी का कुछ भी आडिया
फिल्म वॉर का टीजर जबरदस्त है, एक्शन बेहतरीन और जानदार है। मगर पूरे टीजर देखने के बाद भी आप स्टोरी का एक परसेंट आइडिया नहीं लगा पाएंगे। बेसिकली टीजर कहीं से भी स्टोरी का प्लॉट सेट नहीं कर पाया है। हां बस एक चीज समझ में जो आने वाली है वो ये कि टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन के पीछे भाग रहे हैं।
टीजर में कुछ सेकेंड्स के लिए वाणी कपूर को भी जगह मिली है। मगर उनके साथ ऋतिक को डांस करते देख कर तो यही लग रहा है कि इस बार पिक्चर की हीरोइन को हैंडसम हंक ऋतिक ले गए हैं। वाणी कपूर पहले सीन से ही बेहद हॉट लग रही हैं।
चूंकीं इस फिल्म में दो जबरदस्त एक्टर के साथ डांसर भी हैं तो उम्मीद यही लगाई जा रही है कि वॉर फिल्म में ऋतिक और टाइगर का सुपर पैक डांस मूव्स देखने को मिल सकता है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलगू में भी रिलीज की जाएगी।
