कंगना के 'भीख' वाले बयान पर भड़के विशाल ददलानी, कुछ इस अंदाज में पढ़ाया देशभक्ति का पाठ

By रुस्तम राणा | Published: November 14, 2021 11:39 AM2021-11-14T11:39:11+5:302021-11-14T11:49:10+5:30

विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह शहीद भगत सिंह की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। उस पर लिखा है-जिंदाबाद।

Vishal Dadlani Slams Kangana Ranaut For 'Bheekh' Comment | कंगना के 'भीख' वाले बयान पर भड़के विशाल ददलानी, कुछ इस अंदाज में पढ़ाया देशभक्ति का पाठ

म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी

Highlightsददलानी ने भगतसिंह सुखदेव, राजगुरु और अशफाकउल्लाह खान का किया जिक्रकहा- उन्होंने आजादी की भीख मांगने से कर दिया था इनकार

मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बेबाक बयानबाजी के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने हाल ही में 1947 में देश को मिली आजादी को 'भीख' बताया था, जिस पर खूब बवाल मच रहा है।  उनके इस बयान पर म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह शहीद भगत सिंह की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। उस पर लिखा है-जिंदाबाद। 

बिना कंगना का नाम लिए कहा, उस महिला को याद दिलाएं...

तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'उस महिला को याद दिलाएं, जिसने कहा था कि हमारी आजादी 'भीख' थी। मेरी टी-शर्ट पर शहीद सरदार भगत सिंह हैं, जो नास्तिक, कवि दार्शनिक, स्वतंत्रता सेनानी, भारत के बेटे और किसान के बेटे हैं। उन्होंने 23 साल की उम्र में भारत की आजादी के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी। वह अपने होंठों पर मुस्कान और एक गीत गाते हुए फांसी पर चढ़ गए थे।'

सुखदेव, राजगुरु और अशफाकउल्लाह खान का किया जिक्र

उन्होंने आगे अन्य क्रांतिकारियों का नाम लेते हुए लिखा, 'उन्हें सुखदेव, राजगुरु, अशफाकउल्लाह, और हजारों अन्य जिन्होंने झुकने से इनकार कर दिया, उन्होंने भीख मांगने से इनकार कर दिया, उनके बारे में याद दिलाएं। उन्हें विनम्रता और दृढ़ता से याद दिलाएं ताकि वह फिर कभी भूलने की हिम्मत न कर सकें।'

कंगना ने 1947 की आजादी को बताया था 'भीख'

दरअसल कंगना रनौत ने हाल ही एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में कहा था कि 1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी की सरकार सत्ता में आई। कई लोग उनके इस बयान की आलोचना कर रहे हैं और उनसे पदमश्री पुरस्कार वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

Web Title: Vishal Dadlani Slams Kangana Ranaut For 'Bheekh' Comment

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे