मुंबई, 06 नवंबर: भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली सोमवार 5 नवंबर को 30 साल के हो गए. उन्होंने अपने इस खास मौके को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ हरिद्वार में सेलिब्रेट किया. दोनों शनिवार को ही हरिद्वार पहुंचे थे. हरिद्वार में अनुष्का के गुरु का आश्रम है, जहां दोनों अक्सर जाते रहते हैं. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट संग दो तस्वीरें शेयर की और लिखा, ''उनके जन्म के लिए शुक्रिया भगवान.'' तस्वीर में विराट शॉल ओढ़े नजर आ रहे हैं, वहीं अनुष्का ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है. बता दें कि इस कपल ने कुछ दिनों पहले ही अपना पहला करवाचौथ सेलिबे्रट किया था, जिसकी तस्वीरें दोनों ने ही अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. बता दें कि विराट अनुष्का की शादी पिछले साल 11 दिसंबर को इटली में हुई थी. उसके बाद दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन हुआ था. दोनों अपने-अपने करियर में बहुत बिजी रहते हैं, लेकिन एक-दूसरे के लिए हमेशा समय निकालते हैं. अनुष्का की फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना कैफ भी हैं.
विराट को कुछ ऐसे अंदाज़ में बर्थडे विश किया अनुष्का ने कि हो गया जबरदस्त वायरल!
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 6, 2018 08:42 IST