ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में जोक करने को लेकर वीर दास की हुई आलोचना, मांगी माफी

By अनिल शर्मा | Published: August 16, 2021 03:41 PM2021-08-16T15:41:44+5:302021-08-16T15:51:37+5:30

आलोचनाओं के बीच कॉमेडियन वीर दास ने रविवार को एक बयान जारी किया और कहा, "मैंने गलती की है।" सोशल मीडिया पर मैसेज करने वाले क्वीर फैन का शुक्रिया अदा करते हुए कॉमेडियन ने कहा, "मेरे जोक का विपरीत प्रभाव हुआ...और आपके (ट्रांस) संघर्ष को महत्वहीन बना दिया।

Vir Das apologized after criticized for joking about transgender community | ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में जोक करने को लेकर वीर दास की हुई आलोचना, मांगी माफी

ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में जोक करने को लेकर वीर दास की हुई आलोचना, मांगी माफी

Highlightsवीर दास की ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में कथित अपमानजनक जोक को लेकर आलोचना हो रही हैवीर दास ने एक बायन जारी कर ट्रांसजेंडर समुदाय से माफी भी मांगी हैवीर दास ने रिवाल्वर रानी, मुंबई कलिंग, लव आज कल, बदमाश कंपनी, डेली-बेली जैसी फिल्मों में काम किया

अपने बयान और जोक को लेकर विवादों में रहने वाले कॉमेडियन व अभिनेता वीर दास एक फिर सुर्खियों में हैं। कॉमेडियन की ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में कथित अपमानजनक जोक को लेकर आलोचना हो रही है। ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए वीर ने अपने जोक में कुछ अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्यादा आलोचना की गई। वहीं विवाद को बढ़ता देख कॉमेडियन ने ट्रांसजेंडर समुदाय से माफी मांगी है।

आलोचनाओं के बीच कॉमेडियन वीर दास ने रविवार को एक बयान जारी किया और कहा, "मैंने गलती की है।" सोशल मीडिया पर मैसेज करने वाले क्वीर फैन का शुक्रिया अदा करते हुए कॉमेडियन ने कहा, "मेरे जोक का विपरीत प्रभाव हुआ...और आपके (ट्रांस) संघर्ष को महत्वहीन बना दिया। वीर दास ने इंस्टाग्राम पर जारी बयान में लिखा है, मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था। मैंने गड़बड़ की है। और इसका विपरीत प्रभाव पड़ा और आपके संघर्ष का महत्व कम हो गया। वीर दास ने आगे कहा कि मेरे इरादे को प्रभावी ढंग से स्पष्ट करना मेरी जिम्मेदारी है।

गौरतलब है कि वीर दास बदमाश कंपनी और शिवाय से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ा। अभिनेता के साथ-साथ वीर दास एक स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं।अपनी कॉमेडी को लेकर वह कई बार विवादों आ चुके हैं। स्टार वीरदास ने अपना करियर कॉमेडियन के रूप में ही शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2008 में फिल्म मुंबई साला से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। वीर दास ने रिवाल्वर रानी, मुंबई कलिंग, लव आज कल, बदमाश कंपनी, डेली-बेली जैसी फिल्मों में काम किया है।

Web Title: Vir Das apologized after criticized for joking about transgender community

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे