एक बार फिर से 'कबीर सिंह' के लुक में नजर आए विजय देवरकोंडा, फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' का टीजर हुआ रिलीज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 3, 2020 17:29 IST2020-01-03T17:28:21+5:302020-01-03T17:29:18+5:30

वर्ल्ड फेमस लवर ट्रेलर का फैंस फिल्म के पोस्टर के बाद से ही इंतजार था। फिल्म के ट्रेलर में एक बार फिर से विजय देवरकोंडा को दमदार लुक देखने को मिल रहा है।

vijay deverakonda world famous lover trailer out | एक बार फिर से 'कबीर सिंह' के लुक में नजर आए विजय देवरकोंडा, फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' का टीजर हुआ रिलीज

एक बार फिर से 'कबीर सिंह' के लुक में नजर आए विजय देवरकोंडा, फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' का टीजर हुआ रिलीज

Highlights साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की बहुचर्चित फिल्म वर्ल्ड फेमस लवर का ट्रेलर पर्दे पर रिलीज हो गया है हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था।

 साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की बहुचर्चित फिल्म वर्ल्ड फेमस लवर का ट्रेलर पर्दे पर रिलीज हो गया है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसके बाद फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है।

 वर्ल्ड फेमस लवर  ट्रेलर का फैंस फिल्म के पोस्टर के बाद से ही इंतजार था। फिल्म के ट्रेलर में एक बार फिर से विजय देवरकोंडा को दमदार लुक देखने को मिल रहा है। विजय फिल्म में एक आशिक के रोल में  नजर आ  रहे हैं। 

कबीर सिंह की ही तरह से ट्रेलर में  रफ और डर्टी लुक दिखाया गया है। वह कई एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। कबीर सिंह की तरह से इस फिल्म में भी विजय बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ फैंस से रूबरू हुए हैं। कहना गलता नहीं होगा कि शाहिद के लिए और नई फिल्म मिल गई है।

 इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ राशी खन्ना, ऐश्वर्या राजेश, कैथरीन ट्रसा और इजाबेल लेइट लीड रोल में नजर आएंगीवर्ल्ड फेमस लवर तेलुगु फिल्म है जो रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। विजय की पिछली फिल्म डियर कॉमरेड भी रोमांटिक ड्रामा थी और इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया थाय़ वर्ल्ड फेमस लवर के बाद विजय देवरकोंडा जयललिता की बॉयोपिक थलाईवी में भी नजर आएंगे।

Web Title: vijay deverakonda world famous lover trailer out

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे