Commando 3 Box Office Collection Day 1: विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो 3' ने की शानदार, कमा डाले इतने करोड़

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 30, 2019 10:19 IST2019-11-30T10:19:18+5:302019-11-30T10:19:18+5:30

Commando 3 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म कमांडो 3 (Commando 3) ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया

vidyut jamwal and adah sharma star film Commando 3 Box Office Collection Day 1 | Commando 3 Box Office Collection Day 1: विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो 3' ने की शानदार, कमा डाले इतने करोड़

Commando 3 Box Office Collection Day 1: विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो 3' ने की शानदार, कमा डाले इतने करोड़

Highlightsविद्युत जामवाल और अदा शर्मा की फि्म कमांडो 3 रिलीज हो गई है।फिल्म एक्शन सीन्स और देशभक्ति पर आधारित है।

विद्युत जामवाल और अदा शर्मा की फि्म कमांडो 3 रिलीज हो गई है। फिल्म एक्शन सीन्स और देशभक्ति पर आधारित है।कमांडो फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग कमांडो 3 है। ऐसे में फिल्म में दबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। फिल्म का अब पहले दिन का कलेक्शन पेश कर दिया गया है।

फिल्म पहले दिन कोई खास फैंस को लुभा नहीं पाई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक विद्युत की फिल्म ने पहले दिन केवल 10% की ही कमाई की है।

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'कमांडो 3 (Commando 3)' ने इस हिसाब से अंदाजा लगाया जाए तो फिल्म ने पहले दिन केवल 3 करोड़ की कमाई की है। हालांकि इसके आधिकारिक आंकड़े अभी पेश नहीं किए गए हैं।

फिल्म की कहानी


फिल्म की कहानी शुरू होती है कि जब भारत सरकार को जब पता चलता है कि देश पर एक बहुत बड़े आतंकवादी हमले की साजिश होने जा रही है, तो वे अपने नंबर वन कमांडो करन सिंह डोगरा (विद्युत जामवाल) को बुलावा भेजते हैं। असल में आतंकवाद का सरगना बराक अंसारी (गुलशन देवइया) लंदन में बैठकर विडियो टेप के जरिए धर्म का सहारा लेकर युवाओं का ब्रेनवाश करने में लगा हुआ है।

इस मिशन पर करन के साथ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भावना रेड्डी (अदा शर्मा) को भी नियुक्त किया जाता है। इस मिशन में उनके साथ जुड़ते हैं, ब्रिटिश इंटेलिजेंस की मल्लिका सूद (अंगिरा धार) और अरमान (सुमित ठाकुर)।अब यहां से शुरु होता है चूहे- बिल्ली का खेल। एक ओर जहां भारतीय एजेंट बुराक को पकड़ना चाहते हैं, वहीं उनकी हर कदम पर पहले से ही बुराक की नजर भारतीय एजेंट की हर चाल पर पड़ जाती है। बुराक दिवाली पर एक हमला करने की एक रणनीति बनाता है। अब फिल्म में आगे क्या होता है ये देखने के लिए आपको सिनेमा घरों में जाना पड़ेगा।

Web Title: vidyut jamwal and adah sharma star film Commando 3 Box Office Collection Day 1

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे