विद्या बालन एक नई फिल्म फैंस के लिए लेकर आ गई हैं।विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। इसमें विद्या प्रसिद्ध गणितज्ञ शकुंतला देवी की भूमिका निभा रही हैं जिन्हें 'मानव कंप्यूटर' के नाम से जाना जाता था। शकुलंता देवी फिल्म अमेजन प्राइम पर फैंस को देखने को मिलने वाली है।
अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो गया है। फिल्म का गाना 'पास नहीं तो फेल नहीं' में बच्चों के साथ विद्या बालन की मस्ती देखने को मिल रही है। इस गाने में सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है, वहीं वायु ने इस गाने के लीरिक्स दिए हैं।
2 मिनट 27 सेकेंड के गाने 'पास नहीं तो फेल नहीं' में विद्या संगीत के साथ बच्चों को क्लास में गणित का ज्ञान देती दिखाई दे रही हैं। गाना फुल मस्ती से भरा हुआ है। ये गाना हर एक वर्ग को पसंद आने वाला है। गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
इस मूवी को अनू मेनन ने डायरेक्ट किया है। इसमें विद्या के अलावा सान्या मल्होत्रा, अमित साध, जीशु सेनगुप्ता जैसे कलाकार भी हैं। इसे 31 जुलाई को Amazon Prime पर रिलीज़ किया जाएगा