मुंबई, 30 जुलाई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की प्रेग्नेंसी की खबरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर से विद्या अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं।
इन दिनों सोशल मीडियो पर एक वीडियो विद्या बालन का वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान विद्या काफी सिंपल सूट में नजर आ रही थी।
ऐसे में वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्या जैसे ही गाड़ी में बैठने के लिए सड़क पर आई उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस और वहा मौजूद फोटोग्राफर्स उन्हें कैमरे में कैद करने के लगते हैं।
ऐसे में वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कहने लगे हैं कि विद्या अपना बेबी बंप छुपा रही हैं। ज्यादातर फैंस खुश ही दिखे। वहीं, ऐसा पहली बार नहीं है जबकि विद्या को लेकर इस तरह की अफवाह उड़ी हो इससे पहले भी कई बार उनके मां बनने की खबरें आती रही हैं। बर बार की तरह अभी तक विद्या की तरफ से इस पूरे प्रकरण पर कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है।
आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो आने वाली फिल्म 'कारवां' की प्री रिलीज पार्टी का है। विद्या आखिरी बार फिर 'तुम्हारी सुलु' में नजर आईं थी, इसके बाद से ही फैंस को उनकी और फिल्मों को भी काफी इंतजार है।विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!