फिल्म 'शिकारा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। ये एक ऐसी फिल्म है जो आपको कहीं ना कहीं सोचने पर मजबूर कर देगी। फिल्म अंदर तक झकझोर देने वाली है।आप जब फिल्म के बाहर निकलते हैं तो फिल्म आपकी आत्मा में बसी रहती है। फिल्म शिकारा एक ऐसी ही फिल्म है।
ये एक ऐसी फिल्म है जो सालों तक लोगों के जेहन में बसी रहेगी। फिल्म 90 में जब कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से निकाला लगा था उस पर बनी है। आइए जानते हैं इस फिल्म को किसने और कितने स्टार दिए हैं-
कश्मीरी पंडितों की लाइफ पर बनी ये फिल्म आपको अंदर तक झकझोर कर रख देगी. फिल्म की कहानी शिव और शांति के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है जो कश्मीर की खुबसूरत वादियों में एक सीधा साधा जीवन बीता रहे होते हैं. लेकिन इन दोनों के लाइफ में उस वक्त भूचाल मचता है जब इन्हें कश्मीर घाटी से बाहर अपना आशियाना छोड़कर रिफ्यूजी कैंप में जाना पड़ता है.