58 साल के शख्स के ऊपर तमिल अभिनेता की कार चढ़ाने का वीडियो आया सामने, मौत के बाद ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 24, 2022 16:43 IST2022-03-24T16:28:01+5:302022-03-24T16:43:58+5:30

मृत व्यक्ति की पहचान मुन्नुसामी के रूप में हुई है। उसकी उम्र 58 साल थी और वह दिव्यांग था।  सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है। वीडियो के मुताबिक, वह रेंगकर सड़क पार कर रहा था, तभी अभिनेता सिलंबरासन की कार आती है और उसको रौंदते हुए निकल जाती है।

Video of Tamil filmmaker T Rajendar car running over man emerges driver arrest | 58 साल के शख्स के ऊपर तमिल अभिनेता की कार चढ़ाने का वीडियो आया सामने, मौत के बाद ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

58 साल के शख्स के ऊपर तमिल अभिनेता की कार चढ़ाने का वीडियो आया सामने, मौत के बाद ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

Highlightsमृत व्यक्ति की पहचान मुन्नुसामी के रूप में हुई है मुन्नुसामी की उम्र 58 साल थी और वह दिव्यांग थाहादसे के वक्त कार में अभिनेता और निर्माता टी राजेंधर भी मौजूद थे

तमिलनाडुः अभिनेता सिलंबरासन के पिता व फिल्म निर्माता टी राजेंद्र की कार से हुई एक सड़क दुर्घटना का वीडियो सामने आया है। घटना 18 मार्च की बताई जा रही है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। फिल्ममेकर की कार 58 साल के एक शख्स के ऊपर जा चढ़ी जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।

मृत व्यक्ति की पहचान मुन्नुसामी के रूप में हुई है। उसकी उम्र 58 साल थी और वह दिव्यांग था।  सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है। वीडियो के मुताबिक, वह रेंगकर सड़क पार कर रहा था, तभी अभिनेता सिलंबरासन की कार आती है और उसको रौंदते हुए निकल जाती है। उस समय कार में सिलंबरासन उर्फ सिंबू के पिता और अभिनेता-निर्माता टी राजेंधर भी मौजूद थे।

हादसे में घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई है। रिपोर्टों के अनुसार, चेन्नई पुलिस ने राजेंद्र के ड्राइवर सेल्वम को भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) के तहत गिरफ्तार किया है (लापरवाही से मौत का कारण हत्या की राशि नहीं है)।राजेंद्र अपनी तुकबंदी में बोलने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने 80 के दशक के दौरान एक अभिनेता और निर्देशक के रूप में तमिल फिल्म उद्योग में काफी लोकप्रिय हुए। उन्होंनेओरु थलाई रागम, रेल पयनंगलिल, थंगाइकोर गीतम, मैथिली एन्नै कथली जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। राजेंद्र ने बहुत कम उम्र से सिंबु के करियर को आकार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Web Title: Video of Tamil filmmaker T Rajendar car running over man emerges driver arrest

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे