Video: अनुपम खेर ने कहा, 'प्यारे राजू, इतनी भी क्या जल्दी थी ऊपर वालों को हंसाने की!'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 21, 2022 03:32 PM2022-09-21T15:32:53+5:302022-09-21T15:44:12+5:30

सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए अनुपम खेर ने कहा कि राजू श्रीवास्तव तुम्हारे जाने से समूचे देश की हंसी थम सी गयी है।

Video: Anupam Kher said, 'Dear Raju, what was the hurry to make the people above laugh!' | Video: अनुपम खेर ने कहा, 'प्यारे राजू, इतनी भी क्या जल्दी थी ऊपर वालों को हंसाने की!'

फाइल फोटो

Highlightsसुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव आज सभी को उदास करके अंतिम सफर पर निकल गयेएम्स में 40 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने वाले राजू श्रीवास्तव आज हमेशा के लिए खामोश हो गये अनुपम खेर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'प्यारे राजू श्रीवास्तव! समूचे देश की हंसी थम सी गयी है!'

दिल्ली: देश को आज उस समय भारी धक्का पहुंचा जब सबके चेहरे पर मुस्कान लाने वाले सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव आज सभी को उदास करते हुए अपने अंतिम सफर पर निकल गये। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 58 साल की उम्र में जिंदगी की जंग हारने वाले राजू श्रीवास्तव के निधन से पूरे देश मर्माहत है। इस समय पूरा देश राजू श्रीवास्तव को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दे रहा है।

उसी क्रम में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी ट्विटर पर खुद का वीडियो साझा करते हुए बेहद ही भावुक तरीके से दिवंगत राजू श्रीवास्तव को याद किया है। अनुपम खेर ने राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए कहा, "प्यारे राजू श्रीवास्तव! तुम्हारे जाने से समूचे देश की हंसी थम सी गयी है! खिलखिलाहट में वो गूंज नहीं रही! इतनी भी क्या जल्दी थी ऊपर वालों को हंसाने की! बहुत याद आओगे दोस्त! वो तुम्हारा ज़ोरदार ठहाका।वो कंधे पर हाथ रखकर अपना नया जोक सुनाना।हँसाते हुए रुला कर चले गये! ओम् शांति!"

बीते 40 दिन पर घर पर व्यायाम करते हुए राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। 10 अगस्त से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे राजू लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थे और वेंटिलेटर पर उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव बना रहा।

एम्स में डॉक्टरों और राजू के परिजनों को उम्मीद थी कि वो जल्दी ठीक हो जाएंगे लेकिन राजू ने आज सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली। राजू श्रीवास्तव के निधन पर मनोरंजन जगत में भारी शोक छा गया है।

राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी शिखा ने कहा, "मेरे पति ने मौत के साथ कड़ी लड़ाई लड़ी, लेकिन वो इसे जीत नहीं पाए और हमें हमेशा के लिए छोड़कर चले गए।" राजू श्रीवास्त के परिवार में पत्नी शिखा के अलावा एक बेटी और एक बेटा है। 

80 के दशक में हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले राजू श्रीवास्तव यूपी के कानपुर के रहने वाले थे। उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी। इस शो के बाद 'गजोधर' नाम से भी काफी लोकप्रिय हुए।

इसके अलावा राजू श्रीवास्तव ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में सफस अभिनय किया था और दर्शकों की तारीफ लूटी थी।

उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया और कहा, 'राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे। मैं यूपी के लोगों की ओर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'

Web Title: Video: Anupam Kher said, 'Dear Raju, what was the hurry to make the people above laugh!'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे