मुंबई पुलिस ने विक्की कौशल की फिल्म का इस अंदाज में लिया सहारा, समझाया सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 9, 2020 06:25 IST2020-06-09T06:25:32+5:302020-06-09T06:25:32+5:30

विक्की कौशल की फिल्म उरी को फैंस ने जमकर पसंद किया था। ऐसे मेम इन दिनों कोरोना के कहर के बीच मुंबई पुलिस ने फिल्म का डायलॉग अपने अंदाज मे शेयर किया है।

Vicky Kaushal’s Iconic Dialogue How’s The Josh Gets Tweaked By Mumbai Police Ultimately Leading To A Social Message | मुंबई पुलिस ने विक्की कौशल की फिल्म का इस अंदाज में लिया सहारा, समझाया सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व

विक्की कौशल की फिल्म डायलॉग मुंबई पुलिस ने शेयर किया (फाइल फोटो)

Highlightsमुंबई पुलिस ने उरी फिल्म के How's The Josh पर आधारित एक ट्वीट किया हैमुंबई पुलिस हमेशा से ही मीम के जरिए लोगो को मैसेज देती है

देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन धीरे धीरे जनजीवन भी फिर से पटरी पर लौटता नजर आ रहा है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) पर जोर दिया जा रहा है। अब केंद्र सरकार  धीरे-धीरे लॉकडाउन भी ढ़ील दे रही है।

 संक्रमण को देखते हुए मुंबई जैसी घनी आबादी वाले शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और भी अहम हो जाता है। अब लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का खुद से खास ख्याल रखना होगा। इसी बीच मुंबई पुलिस ने एक खास ट्वीट शेयर किया है जो सोशल डिस्टेंसिंग को बता रहा है।

मुंबई पुलिस का क्या है ट्वीट

इस बीच, मुंबई पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझाने के लिए अपने ही अंदाज में ट्वीट पेश किया है। मुंबई पुलिस ने एक मीम के द्वारा 6 फीट की दूरी की बात दोहराई है। इसके लिए 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' के एक डायलॉग हाउस द जोश सर का प्रयोग किया गया है। मुंबई पुलिस ने कहा है 6 फीट की दूरी का ध्यान रखें।

विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायलॉग How's The Josh सुपरहिट फिल्म रही है। इसके लिए विक्की को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। इस फिल्म में जवानों में जोश बढ़ाने के लिए विक्की कौशल कई जगह बोलते थे- हाउज द जोश तो जवान कहते थे- हाई सर।

गौरबतल है कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,007 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85,975 हो गई। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,060 हो गई है।

Web Title: Vicky Kaushal’s Iconic Dialogue How’s The Josh Gets Tweaked By Mumbai Police Ultimately Leading To A Social Message

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे