पत्नी कैटरीना कैफ को विक्की कौशल ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, देखें तस्वीरें
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 16, 2024 14:05 IST2024-07-16T14:03:27+5:302024-07-16T14:05:54+5:30
वैसे तो विक्की और कैटरीना अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं लेकिन समय-समय पर वे हमें अपनी फैरीटेल की झलक सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं।

पत्नी कैटरीना कैफ को विक्की कौशल ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, देखें तस्वीरें
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड एक्टर और उनके पति विक्की कौशल ने बेहद खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वैसे तो विक्की और कैटरीना अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं लेकिन समय-समय पर वे हमें अपनी फैरीटेल की झलक सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं।
कैटरीना के जन्मदिन के मौके पर विक्की ने पत्नी के साथ अपने खास और अनदेखे पलों की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में वे एक-दूसरे को पकड़े हुए हैं और प्यार में पागल दिख रहे हैं। फिर उनकी शादी के रिसेप्शन में हाथ पकड़े हुए उनकी एक तस्वीर आती है, उसके बाद उनकी गृह प्रवेश पूजा में प्रार्थना करते हुए एक तस्वीर आती है।
इन शानदार तस्वीरों के साथ विक्की ने कैप्शन में लिखा, "तुम्हारे साथ यादें बनाना मेरे जीवन का सबसे पसंदीदा हिस्सा है। जन्मदिन मुबारक हो।" फिलहाल, विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म बैड न्यूज है। ये फिल्म हेट्रोपैटरनल सुपरफेकंडेशन के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म में एमी विर्क, तृप्ति डिमरी और नेहा धूपिया भी हैं। आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म आनंद, हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा सह-निर्मित है। यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी।