विक्की कौशल ने बताया ऐसा होगा 'तख्त' में आलिया भट्ट का किरदार, 'राजी' के बाद फिर चलेगा दोनों की केमेस्ट्री का जादू

By मेघना वर्मा | Updated: May 20, 2019 11:52 IST2019-05-20T11:49:45+5:302019-05-20T11:52:22+5:30

करण जौहर की 'तख्त' फिल्म शाहजहां के बेटों दारा शिकोह और औरंगजेब के बेटों की कहानी है। 'तख्त' एक मल्टी स्टारर फिल्म होगी जिसमें बड़े एक्टर दिखाई देंगे। रणवीर सिंह, आलिया भट्ट्, विक्की कौशल के साथ करीना कपूर, भूमि पेडनेकरस जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर दिखाई देंगे।

Vicky Kaushal reveals Alia Bhatt's role in Takht | विक्की कौशल ने बताया ऐसा होगा 'तख्त' में आलिया भट्ट का किरदार, 'राजी' के बाद फिर चलेगा दोनों की केमेस्ट्री का जादू

विक्की कौशल ने बताया ऐसा होगा 'तख्त' में आलिया भट्ट का किरदार, 'राजी' के बाद फिर चलेगा दोनों की केमेस्ट्री का जादू

Highlightsआलिया भट्ट और विक्की कौशल आखिरी बार राजी फिल्म में नजर आए थे।आलिया भट्ट की इस फिल्म के लिए काफी सरहाना की गई थी।

राजी फिल्म में अपनी केमेस्ट्री के लिए फेमस विक्की कौशल और आलिया भट्ट एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। इस बार करण जौहर की फिल्म तख्त में दोनों साथ दिखाई देंगे। वहीं विक्की कौशल ने रिसेंटली आलिया भट्ट के तख्त में किरदार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आलिया के किरदार को रिवील कर दिया है। 

आलिया का पार्ट है बिल्कुल मैजिकल

तख्त मूवी में रणवीर सिंह जहां शाहजहां के बेटे दारा शिकोह का किरदार निभाएंगे वहीं विक्की कौशल औरंगजेब के किरदार में दखाई देंगे। वहीं आलिया भट्ट, विक्की कौशल के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। तख्त फिल्म मुगल साम्राज्य की कहानी को बयां करेगी। 

चल रहा है विक्की कौशल के कैरेक्टर पर काम



 

एक न्यूज पोर्टल की मानें तो अभी करण जौहर की तख्त फिल्म में विक्की कौशल के रोल पर काम हो रहा है। फिल्म में विक्की कौशल को रणवीर सिंह जितना ही स्ट्रॉन्ग और उतनी ही स्क्रीन स्पेस देने की बात की जा रही है। वहीं एक दूसरी खबर के मुताबिक ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। कहानी पहले लिखी जा चुकी है। सभी एक्टर्स को उनकी स्क्रिप्ट मिल गई है। 

नजर आएंगे ये बड़े एक्टर

तख्त एक मल्टी स्टारर फिल्म होगी जिसमें बड़े एक्टर दिखाई देंगे। रणवीर सिंह, आलिया भट्ट्, विक्की कौशल के साथ करीना कपूर, भूमि पेडनेकर जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर दिखाई देंगे। हलांकि फिल्म को लेकर इन सभी एक्टर्स के ऑन स्क्रीन किरदारों की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। 

शाहजहां के बेटों की है कहानी

करण जौहर की तख्त फिल्म शाहजहां के बेटों दारा शिकोह और औरंगजेब के बेटों की कहानी है। साथ ही इनके ईर्द-गिर्द भारत देश के विकास की कहानी है। 

Web Title: Vicky Kaushal reveals Alia Bhatt's role in Takht

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे