विक्की ने कर डाली पंखों की सफाईसेल्फ क्वारंटाइन में रहते हुए बॉलीवुड सितारे भी घर के कामों में मन लगा रहे हैं. कोई खाना पका रहा है तो कोई घर के छोटे-मोटे काम कर रहा है. विक्की कौशल भी घर में काम करते नजर आए.
उन्होंने अपनी लंबाई का अच्छा उपयोग करते हुए बिना किसी सहारे के घर के पंखों को चमका दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. विकी पूरे मन से फैन साफ करते दिख रहे हैं. इसके लिए उन्हें किसी चेयर आदि पर चढ़ने की भी जरूरत नहीं पड़ी. वह बड़े आराम से जमीन पर खड़े होकर फैन साफ करते दिख रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में विकी ने लिखा, ''सोचा कि क्यों न आज अपने पंखों के साथ थोड़ा बातचीत कर लूं. हैशटैग क्वारंटाइन लाइफ.'' -दोस्तों ने की टांग खिंचाईिवकी को यूं फैन साफ करने में मशगुल देख कर उनके दोस्तों ने उनकी खूब टांग खिंचाई की. कृति सनोन ने उनके वीडियो को लेकर कमेंट किया, ''लंबा होने का फायदा! और नुकसान!'' जैकलीन फर्नांडीस ने लिखा, ''कितने तल्लीन हो.'' अर्जुन कपूर ने भी विकी पर तंज कसते हुए लिखा, ''पंखों के साथ तुम बहुत पर्सनल हो.''