'उरी' की टीम ने ऐसे किया इंडियन एयरफोर्स को सलाम तो 'हाउ द जोश' कहने वाले विक्की कौशल ने कही ये बात
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 27, 2019 09:30 IST2019-02-27T09:30:16+5:302019-02-27T09:30:16+5:30
भारत की ओर से हुई इस जवाबी कार्यवाही के बाद पूरा देश इंडियन एयर फोर्स को सलाम कर ही रहा है इसी के साथ ही बॉलीवुड जगत के कई सितारों ने भारतीय वायुसेना को इस जस्बे को सलाम किया है।

'उरी' की टीम ने ऐसे किया इंडियन एयरफोर्स को सलाम तो 'हाउ द जोश' कहने वाले विक्की कौशल ने कही ये बात
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस बीच सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है। वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे ये स्ट्राइक की, इस ऑपरेशन में 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया।
भारत की ओर से हुई इस जवाबी कार्यवाही के बाद पूरा देश इंडियन एयर फोर्स को सलाम कर ही रहा है इसी के साथ ही बॉलीवुड जगत के कई सितारों ने भारतीय वायुसेना को इस जस्बे को सलाम किया है। ऐसे में विक्की कौशल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर विक्की कौशल ने भी ट्वीट करके भारतीय वायु सेना की तारीफ की है। विक्की ने लिखा, "भारतीय वायु सेना और और इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट को सलाम। भारत पलट कर जवाब देगा, जय हिंद।
Salute to the #IndianAirForce and our Intelligence Department. #IndianStrikesBack . Jai Hind 🇮🇳
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 26, 2019
यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना समेत फिल्म के सभी एक्टर्स ने IAF की Air surgical Strike की जमकर तारीफ की है। उरी की पूरी टीम ने जय हिंद लिखकर जमकर तारीफ की है।
#IndianAirForce 🙏🏻🇮🇳 Jai Hind🇮🇳
— Yami Gautam (@yamigautam) February 26, 2019
Jai hind 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
— mohit raina (@mohituraina) February 26, 2019
A TRULY BEAUTIFUL GOOD MORNING. THANKS @narendramodi SIR AND BRAVEHEARTS OF OUR ARMY . JAI HO . 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 26, 2019
विक्की की फिल्म हुए उरी हमले के बाद भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया।