तापसी व विक्की कौशल के मुरीद हुए बिग बी, कुछ इस तरह से तारीफों के बाधें पुल

By भाषा | Updated: September 12, 2018 00:09 IST2018-09-12T00:07:38+5:302018-09-12T00:09:29+5:30

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘मनमर्ज़िया’ में तापसी पन्नू और विक्की कौशल के अभिनय की सराहना करते हुए दोनों को हस्तलिखित सराहना पत्र भेजे।

vicky kaushal and taapsee pannu receives a hand written letter from amitabh bachchan | तापसी व विक्की कौशल के मुरीद हुए बिग बी, कुछ इस तरह से तारीफों के बाधें पुल

तापसी व विक्की कौशल के मुरीद हुए बिग बी, कुछ इस तरह से तारीफों के बाधें पुल


मुंबई, 11 सितंबर : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘मनमर्ज़िया’ में तापसी पन्नू और विक्की कौशल के अभिनय की सराहना करते हुए दोनों को हस्तलिखित सराहना पत्र भेजे।

अभिनेता ने ट्विटर पर बिग बी द्वारा भेजे हस्तलिखित सराहना पत्र और गुलदस्ते की तस्वीर साझा की। कौशल ने लिखा, मेरी लिए यह बहुत मायने रखता है। हस्तलिखित सराहना पत्र और गुलदस्ते के लिए शुक्रिया बच्चन सर। 

फिल्म ‘पिंक’ में अमिताभ के साथ काम कर चुकी तापसी पन्नू ने भी पत्र और गुलदस्ते की तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, आखिरकार, यह पत्र। एक मील का पत्थर हासिल कर लिया।‘मनमर्ज़िया’ में अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म त्रिकोणिय प्रेम कहानी है। 

अमिताभ इससे पहले राजकुमार राव, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, सुशांत सिंह राजपूत, कंगना रनौत और रणदीप हुड्डा को भी हस्तलिखित सराहना पत्र भेज चुके हैं।

Web Title: vicky kaushal and taapsee pannu receives a hand written letter from amitabh bachchan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे