एक्टर विक्की कौशल का कुछ समय पहले ही हरलीन सेठी के साथ ब्रेकअप हो गया है। लेकिन हरलीन से ब्रेकअप के बाद उनकी कैटरीना कैफ के साथ नजदीकियां काफी बढ़ रही हैं। दोनों को बॉलीवुड का नया जोड़ा माना जा रहा है।पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड में ऐसी खबर चल रही है कि विकी कौशल और कटरीना कैफ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इनके रिलेशनशिप की चर्चा काफी दिनों से चल रही है और कई मौकों पर इन्हें साथ भी देखा गया है।
कुछ दिनों पहले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को डायरेक्टर अली अब्बास जफर की बर्थडे पार्टी में साथ में मस्ती करते हुए देखा गया था। अब एक बार फिर दोनों को साथ में देखा गया है। अब हाल ही में दोनों एक डिनर डेट पर पहुंचे हैं। खास बात ये रही कि दोनों इस डेट पर अलग अलग पहुंचे थे। लेकिन कैमरे ने दोनों को फिर भी कैद कर ली लिया था।
बीते कई दिनों मीडिया में छाया हुआ है कि कैटरीना और विक्की के बीच कुछ पक रहा है। साथ ही इसी बीच साथ की तस्वीरों ने इस बात को और हवा दे दी। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को अभी तक सबसे छुपाकर रखा हुआ है। दोनों कोशिश करते हैं एक दूसरे से दूर रहने की भी, लेकिन इनका इश्क फिर भी दिखने लगा है।
करण जौहर के टॉक शो में जब कटरीना से पूछा गया कि आज-कल के नए हीरो में आप किसके साथ काम करना चाहेंगी? इस पर कटरीना ने विक्की कौशल का नाम लिया था। अब देखना होगा कि दोनों के अफेयर की खबरें सच हैं कि झूठ।