'पठान' को लेकर गुजरात के एक मॉल में हंगामा, विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के फाड़े पोस्टर, की तोड़फोड़; देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 5, 2023 09:32 IST2023-01-05T09:18:38+5:302023-01-05T09:32:21+5:30

'पठान’ में शाहरूख खान और दीपिका पदुकोण मुख्य भूमिका में हैं। पुलिस निरीक्षक जेके डांगर ने बताया कि वस्त्रपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

VHP Bajrang Dal workers tore shah rukh khan Pathaan posters in Gujarat mall | 'पठान' को लेकर गुजरात के एक मॉल में हंगामा, विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के फाड़े पोस्टर, की तोड़फोड़; देखें

'पठान' को लेकर गुजरात के एक मॉल में हंगामा, विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के फाड़े पोस्टर, की तोड़फोड़; देखें

Highlights शाहरुख खान की पठान को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के एक मॉल में हंगामा किया।विहिप कार्यकर्ताओं ने ‘पठान’ के पोस्टर आदि फाड़े डाले।

अहमदाबादः शाहरुख खान की आगामी फिल्म पठान को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अहमदाबाद के वस्त्रपुर इलाके में स्थित एक मॉल में हंगामा किया और हिंदी फिल्म ‘पठान’ के पोस्टर आदि फाड़े।

‘पठान’ में शाहरूख खान और दीपिका पदुकोण मुख्य भूमिका में हैं। पुलिस निरीक्षक जेके डांगर ने बताया कि वस्त्रपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। विहिप द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कार्यकर्ताओं को नारेबाजी करते और ‘पठान’ के पोस्टर और इसके कलाकारों के बड़े कटआउट को फाड़ते हुए देखा जा सकता है। विहिप की गुजरात इकाई ने पहले कहा था कि वह राज्य में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देगी। 

सामने आए वीडियो में विहिप कार्यकर्ता पठान के पोस्टर का कटआउट को फाड़ते और पैरों के नीचे कुचलते देखा जा सकता है। पठान पर विवाद तब शुरू हुआ जब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम दास मिश्रा ने इसके एक गाने बेशरम रंग को लेकर आपत्ति जताई थी जिसमें दीपिका एक दृश्य में भगवा रंग की पोशाक में नजर आई थीं।

 मिश्रा ने गाने में दीपिका के पहनावे को "आपत्तिजनक" कहा और निर्माताओं को "उन्हें सही करने" की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे फिल्म की रिलीज को रोकने के बारे में विचार करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। 

शाहरुख खान पठान से बड़े पर्दे पर पांच साल बाद वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। फिल्म एक हाई ऑक्टेन स्पाई-एक्शन है जिसमें तीनों सितारे कुछ जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे।

Web Title: VHP Bajrang Dal workers tore shah rukh khan Pathaan posters in Gujarat mall

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे