दिग्गज मलयालम अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद इनोसेंट का लंबी बीमारी के बाद निधन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 27, 2023 09:13 AM2023-03-27T09:13:26+5:302023-03-27T09:19:04+5:30

पूर्व लोकसभा सांसद Qj मलयालम फिल्मों के जाने-माने अभिनेता इनोसेंट का लंबी बीमारी के बाद रविवार को कोच्चि में निधन हो गया।

Veteran Malayalam actor and former Lok Sabha MP Innocent passes away after prolonged illness | दिग्गज मलयालम अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद इनोसेंट का लंबी बीमारी के बाद निधन

दिग्गज मलयालम अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद इनोसेंट का लंबी बीमारी के बाद निधन

Highlightsमलयालम फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद इनोसेंट का हुआ निधन 75 साल के इनोसेंट 2014 के लोकसभा चुनाव में वाम समर्थित निर्दलीय सांसद बने थे वो दस वर्षों से अधिक समय तक एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के अध्यक्ष भी रहे

तिरुवनंतपुरम: मलयालम फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद इनोसेंट का लंबी बीमारी के बाद 75 साल की उम्र में रविवार को कोच्चि में निधन हो गया। त्रिशूर जिले के इरिंजलकुडा के रहने वाले इनोसेंट का पिछले कुछ हफ्तों से कोच्चि के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत ज्यादा खराब थी। रविवार रात में उन्होंने आखिरी सांस ली।

लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे दिग्गज मलयाली एक्टर इनोसेंट ने लगभग 750 फिल्मों में अभिनय किया था, जिनमें ज्यादातर मलयालम भाषा में थी, वहीं कुछ फिल्में उन्होंने कन्नड़, तमिल और हिंदी में भी थीं। इनोसेंट अपनी फिल्मों में हास्य भूमिकाओं के लिए बेहद लोकप्रिय थे, लेकिन साथ ही उन्होंने कई गंभीर भूमिकाएं भी निभाई थीं।

अभिनेता इनोसेंट ने 2014 के लोकसभा चुनाव में त्रिशूर के चलाकुडी से वाम मोर्चा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी लेकिन 2019 में वह कांग्रेस के बेनी बेहानन से हार गए थे। उन्होंने 1979 में इरिंजलकुडा नगरपालिका में स्थानीय निकाय चुनाव जीता था।

उनका अभिनय करियर 1970 के दशक में मंचीय नाटकों के माध्यम से शुरू हुआ। उन्होंने केरल राज्य फिल्म पुरस्कारों में तीन बार दूसरे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते थे। वह लगातार दस वर्षों से अधिक समय तक एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के अध्यक्ष रहे।

दिवंगत इनोसेंट के परिवार में पत्नी और बेटा है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इनोसेंट के निधन को केरल के लिए भारी क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है।

Web Title: Veteran Malayalam actor and former Lok Sabha MP Innocent passes away after prolonged illness

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे