ठळक मुद्देडेविड धवन की राय में यह महज रीमेक नहीं बल्कि बिल्कुल अलग ही किस्म की फिल्म होगी. 'कूली नंबर वन' में भी वरुण ठीक इसी तरह से गोविंदा से बिल्कुल अलग होंगे.
1990 की सुपरहिट फिल्म 'कूली नंबर वन' को बेटे वरुण धवन को लीड रोल में लेकर दोबारा बना रहे डेविड धवन की राय में यह महज रीमेक नहीं बल्कि बिल्कुल अलग ही किस्म की फिल्म होगी.
उन्होंने कहा, ''वरुण और गोविंदा में समानता नहीं है. गोविंदा का स्टाइल कोई कॉपी नहीं कर सकता. मैंने गोविंदा के साथ मिलकर जो कुछ 'हसीना मान जाएगी', 'हीरो नंबर वन', 'कूली नंबर वन' में किया है, किसी और हीरो को लेकर किया ही नहीं जा सकता.
''डेविड ने कहा कि वरुण गोविंदा या सलमान खान से बिल्कुल अलग किस्म के एक्टर हैं. यही वजह है कि जब 'जुड़वां' का रीमेक बनाया गया तो वरुण ने सलमान को कॉपी करने की कतई कोई कोशिश नहीं की. 'कूली नंबर वन' में भी वरुण ठीक इसी तरह से गोविंदा से बिल्कुल अलग होंगे.