स्टंट सीन देने के बाद चट्टान से लटकी कार में फंसे वरुण धवन, निकालने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 28, 2019 08:42 IST2019-11-28T08:42:27+5:302019-11-28T08:42:27+5:30

वरुण धवन इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'कुली नं. 1' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में पुणे में उन पर फिल्म का एक स्टंट फिल्माया गया, वे बड़ी परेशानी में फंस गए थे।

Varun Dhawan caught in a car hanging from a cliff after giving a stunt scene | स्टंट सीन देने के बाद चट्टान से लटकी कार में फंसे वरुण धवन, निकालने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

स्टंट सीन देने के बाद चट्टान से लटकी कार में फंसे वरुण धवन, निकालने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

Highlightsवरुण धवन इन दिनों अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग कर रहे हैं.इसमें सारा अली खान उनके साथ नजर आने वाली हैं.

वरुण धवन इन दिनों अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें सारा अली खान उनके साथ नजर आने वाली हैं. 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की इसी नाम की सुपरहिट फिल्म की इस रीमेक के सेट पर हाल में वरुण के साथ एक हादसा हो गया.

फिल्म की शूटिंग पुणे में हो रही थी. इस दौरान एक चट्टान पर स्टंट सीन शूट किया जा रहा था. इसके लिए वरुण ने स्टंट डायरेक्टर और टीम के साथ कई बार रिहर्सल की थी. इस स्टंट सीन के लिए वरुण की कार को चट्टान से लटकना था. इस दौरान वरुण को कुछ क्लोजअप सीन देने थे.

स्टंट की शूटिंग तो खत्म हो गई, लेकिन वरुण की कार का दरवाजा जाम हो गया. उनका कार के बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. ऐसे में दूसरे स्टंटमैन की मदद से वरुण को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया.

Web Title: Varun Dhawan caught in a car hanging from a cliff after giving a stunt scene

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे