फीमेल फैंस का टूटेगा दिल, जल्द फेरे लेगा बॉलीवुड का ये चॉकलेटी हीरो-शादी की शॉपिंग की शुरू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 28, 2019 15:11 IST2019-01-28T15:10:50+5:302019-01-28T15:11:18+5:30

2018 में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शादी की है। अब 2019 में भी एक के बाद एक स्टार की शादी को लेकर खबरें जोरों पर है। इस लिस्ट में नाम आता है अभिनेता वरुण धवन का।

varun dhawan and natasha dalal has started prepping for their wedding | फीमेल फैंस का टूटेगा दिल, जल्द फेरे लेगा बॉलीवुड का ये चॉकलेटी हीरो-शादी की शॉपिंग की शुरू

फीमेल फैंस का टूटेगा दिल, जल्द फेरे लेगा बॉलीवुड का ये चॉकलेटी हीरो-शादी की शॉपिंग की शुरू

2018 में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शादी की है। अब 2019 में भी एक के बाद एक स्टार की शादी को लेकर खबरें जोरों पर है। इस लिस्ट में नाम आता है अभिनेता वरुण धवन का। खबर आ रही थी कि वह अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ 2019 में शादी करने वाले हैं।

वरुण लंबे समय से नताशा को डेट कर रहे हैं ये हर किसी को पता है। हाल ही में वरुण ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में नताशा के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार भी किया है। बीते दिनों ही खबरें आई कि वरुण और नताशा इस साल नवम्बर के महीने में सात फेरे ले सकते है। 

मुबंई मिरर की एक रिपोर्ट की माने तो अपनी शादी को खास बनाने के लिए नताशा ने अभी से ही तैयारियां शुरु कर दी है। इतना ही नहीं दोनों ने अपनी शादी की खरीददारी भी शुरू कर दी है। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक नताशा ने अभी से ही कपड़ों, फूलों और ज्वैलरी की शॉपिंग शुरु कर दी है। हांलाकि अभी इसपर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

निकली थी अफवाह

इससे पहले खबर आई थी कि वरुण 2019 नवंबर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फेरे ले लेंगे। दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं इसलिए वह अब घर बसाना चाहता हैं। यही कारण है कि वह अब सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर अपने रिश्ते को स्वीकार करने से नहीं कतरा रहे हैं। लेकिन पिंकविला की खबर के अनुसार वरुण धवन इन सभी बातों को झूठा करार दिया था।

वरुण लगभग पूरे साल काफी बिजी हैं। इसलिए उन्होंने और उनके परिवार ने अब तक नवंबर की तारीख चुनी है। यदि शूट शेड्यूल में से किसी को ज्यादा समय लगता है तो डेट दिसंबर तक आगे बढ़ाई जा सकती है लेकिन शादी इस साल ही हो रही है। यहां तक कि उन्होंने अपने शादीशुदा दोस्तों से भी जानना शुरू कर दिया है कि शादी के बाद जिंदगी कैसी है। 

इतना ही नहीं हाल ही कॉफी विद करण में पहुंचे वरुण ने  नताशा दलाल के साथ शादी करने की बात कही थी। उन्होंने मुहर लगाई कि मैं नताशा को डेट कर रहा हूं। हम एक कपल हैं। मैं उससे शादी करने की प्लानिंग कर रहा हूं। वहीं, वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ कई पब्लिक जगहों पर एक साथ नजर आएं हैं। 
 

Web Title: varun dhawan and natasha dalal has started prepping for their wedding

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे