राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वनराज भाटिया का निधन, स्मृति ईरानी, हंसल मेहता ने जताया शोक
By दीप्ती कुमारी | Updated: May 7, 2021 15:18 IST2021-05-07T14:52:42+5:302021-05-07T15:18:44+5:30
मशहूर संगीतकार वनराज भाटिया का शुक्रवार को निधन हो गया । उनके निधन पर कई हस्तियों ने शोक जताया है । उन्होंने अंकुर और 36 चौरंगी लेन जैसी फिल्मों में संगीत कंपोजर की भूमिका निभाई थी ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मशहूर संगीतकार और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वनराज भाटिया का शुक्रवार को निधन हो गया । पद्मश्री पुरस्कार विजेता वनराज काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे । उन्हें 'अंकुर' , '36 चौरंगी लेन' जैसी फिल्मों के संगीत कंपोजर के रूप में जाना जाता है । उन्होंने टीवी शो 'तमस' के लिए भी संगीत दिया था ।
उनके निधन पर कई फिल्मी हस्तियों ने शोक जताया है । फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'श्रद्धांजलि मैस्ट्रो ...' अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ स्मृति ईरानी ने इस खबर पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'वनराज भाटिया के निधन के बारे में सुनकर स्तबध हूं । वागले की दुनिया, जाने भी दो यारों वह अपने पीछे अनगिनत यादों को पीछे छोड़ गए । उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं । ' फरहान अख्तर ने भी वनराज भाटिया के निधन पर दुख जताया ।
Shocked to learn about the passing away of Vanraj Bhatia. Wagle ki Duniya , Jaane Bhi Do Yaaron, he leaves behind countless memories in his scores. My condolences to his loved ones & fans. ॐ शान्ति 🙏
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 7, 2021
RIP Maestro. https://t.co/p736ggltdW
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 7, 2021
इससे पहले इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी (आईपीआरएस) वनराज के गिरते स्वास्थ्य और खराब वित्तीय को पता चलने के बाद उनकी मदद के लिए आगे आया था । वनराज को चलने में भी परेशानी थी और धन की कमी के कारण वह अपना इलाज भी नहीं करवा पा रहे थे ।
आईपीआरएस के अध्यक्ष लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने वनराज की सेहत की खबर के बारे में जानकर उनकी मदद के लिए आगे आए थे । जावेद ने अपने एक बयान में कहा था कि हम सभी साधनों के माध्यम से अपने संगीत बिरादरी की मदद के लिए हमेशा खड़े हैं ।