Valentine Day 2020: वैलेंटाइंस डे पर बॉयफ्रेंड के इश्क में डूबीं सुष्मिता सेन, रोमांटिक फोटो शेयर करके जताया प्यार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 14, 2020 10:03 IST2020-02-14T10:03:15+5:302020-02-14T10:03:15+5:30

बता दें, सुष्मिता की आखिरी हिंदी फिल्म 'नो प्रॉब्लम' थी जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से वह पर्दे से दूर हैं।

valentines day 2020 sushmita sen shares photo with rohman shaw | Valentine Day 2020: वैलेंटाइंस डे पर बॉयफ्रेंड के इश्क में डूबीं सुष्मिता सेन, रोमांटिक फोटो शेयर करके जताया प्यार

Valentine Day 2020: वैलेंटाइंस डे पर बॉयफ्रेंड के इश्क में डूबीं सुष्मिता सेन, रोमांटिक फोटो शेयर करके जताया प्यार

Highlightsआज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा हैहर एक प्रेमी जोड़ा इस खास दिन को मना रहा है


आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। प्रेमियों को इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार रहता  है।  ऐसे में वैलेंटाइस डे को बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ इस खास दिन को मनाया है।  एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ की फोटो शेयर की जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

सुष्मिता सेन ने वैलेंटाइन डे पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि उन्होंने रोहमन शॉल सहित दोनों बेटियों के साथ देर रात केक काटकर वैलेंटाइन डे मनाया। फोटो में सुष्मिता और रोहमन के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। 

फोटो से साफ पता लग रहा है कि सुष्मिता ने घर को  खूबसूरत लाइटों से भी सजाकर रखा हुआ था। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन के जरिए अपने फैंस, ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियों को वैलेंटाइन डे की बधाई दी। सोशल मीडिया पर सुष्मिता की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं।


सुष्मिता एक लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। लेकिन खास बात ये है कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुष्मिता आए दिन बॉयफ्रेंड के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रखने जा रही हैं।  वह अमेजन प्राइम वीडियो के शो 'आर्या' में दिखेंगी। इस शो की कहानी राजस्थान के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। 

हाल ही में सुष्मिता से इसको लेकर सवाल किए गए थे। जिस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म काफी पसंद है। उन्हें यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि अब कंटेट को प्राथमिकता मिलना शुरू हो गया है। जब भी उन्हें कोई सही स्क्रिप्ट ऑफर होगी वह डिजिटल वर्ल्ड का हिस्सा बनना चाहेंगी। बता दें, सुष्मिता की आखिरी हिंदी फिल्म 'नो प्रॉब्लम' थी जो साल 2010 में रिलीज हुई थी।
 

Read in English

Web Title: valentines day 2020 sushmita sen shares photo with rohman shaw

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे