'सनी देओल के बेटे' का हुआ ऐसा हश्र, 'जीनियस' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर

By विवेक कुमार | Updated: September 11, 2018 16:48 IST2018-09-11T16:33:49+5:302018-09-11T16:48:45+5:30

Utkarsh Sharma Genius Box Office Collection Report:'जीनियस' देशभर में 1550 स्क्रीन पर रिलीज हुई। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं जो विलेन की भूमिका में नजर आएं।

Utkarsh Sharma starer film Genius box office collection report | 'सनी देओल के बेटे' का हुआ ऐसा हश्र, 'जीनियस' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर

'सनी देओल के बेटे' का हुआ ऐसा हश्र, 'जीनियस' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर

मुंबई, 11 सितम्बर: डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा की फिल्म 'जीनियस' 24 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं जो विलेन की भूमिका में नजर आएं। इन दोनों के अलावा फिल्म जीनियस में इशिता चौहान भी हैं जो कि बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो जीनियस देशभर में 1550 स्क्रीन पर रिलीज हुई और इस फिल्म ने कुल कमाई  4 करोड़ 15 लाख रुपए ही कमाए। वहीं फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपए का है। जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकी। वहीं क्रिटिक्स ने भी इसे अच्छे रिव्यू नहीं दिए।

बता दें कि उत्कर्ष ने सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता था। उत्कर्ष ने अमीषा और सनी देओल के बेटे जीत का किरदार निभाया था।

वहीं अनिल शर्मा 'गदर:एक प्रेम कथा' के अलावा 'द हीरो:लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई, 'अपने', 'वीर' और 'सिंह साहब दी ग्रेट' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। 

English summary :
Utkarsh Sharma Genius Box Office Collection Report: Director of Anil Sharma's son, Utkarsh Sharma 'Genius Movie' has been released on August 24. Nawazuddin Siddiqui is in the role of Villain in the film. Apart from these, there are Ishita Chauhan in the film Jeanius who is debuting in Bollywood.


Web Title: Utkarsh Sharma starer film Genius box office collection report

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे