बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन बीते काफी समय से एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं। लीजो को फैंस कसूर जैसी फिल्म के कारण से जानते हैं। लीजा रे इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर लीजा रे की हाथ में फूल लिए एक तस्वीर पर एक यूजर उनसे भाजपा जॉइन करने के बारे में पूछ रहे हैं।
हाल ही में लीजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस हाथों में फोटो लिए नजर आ रही है।। इसके साथ उन्होंने लिखा, पद्म पात्रम एवं भाषा। कमल के फूल की तरह अपना जीवन जिए। उनके इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने कॉमेंट किए। लीजा रे की पोस्ट पर एक यूजर ने उनसे भाजपा ज्वाइन करने को लेकर सवाल किया। इस पर ऐक्ट्रेस ने यूजर के सवाल पर रिप्लाई भी किया।
कसूर फिल्म के बाद उसके बाद 2016 में राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म 'वीरप्पन' में भी वो नजर आई थीं। बहरहाल, साल 2009 में लीजा रे मल्टीपल माइलोमा नाम के कैंसर से गुजरी थीं। यह एक दुर्लभ कैंसर है। 2010 में लीजा रे ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाकर इस कैंसर से मुक्ति पाई।लीजा काफी फिट और खूबसूरत हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।