Happy Father's Day: फादर्स डे पर इमोशनल हुईं उर्वशी रौतेला, कहा- पापा ने मेरे सपनों को नई उड़ान दी

By अमित कुमार | Updated: June 21, 2020 10:22 IST2020-06-21T10:22:46+5:302020-06-21T10:22:46+5:30

पिता-बच्चे के रिश्ते का आज बेहद ही खूबसूरत दिन है। फादर्स डे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने पिता के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।

Urvashi Rautela share feelings for her father on Fathers Day 21 | Happy Father's Day: फादर्स डे पर इमोशनल हुईं उर्वशी रौतेला, कहा- पापा ने मेरे सपनों को नई उड़ान दी

मां ने चलना सिखाया, पिता ने सपने दिए। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsउर्वशी रौतेला अपने पिता की बेहद क्लोज हैं, वह अक्सर अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। शादी के लिबास में शेयर की गई इस तस्वीर में उर्वशी रौतेला बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उर्वशी ने पिता को लेकर कई सारी बातों का जिक्र किया।

Happy Father's Day 2020: फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। ऐसे में इस साल फादर्स डे 21 जून को मनाया जा रहा है। एक पिता और उसके बच्चे के बीच अटूट रिश्ते को मनाने के लिए पितृ दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है। हालांकि, अपने पिता के प्रति अपने अटूट प्रेम और कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए बच्चे एक दिन के मोहताज नहीं होते। मगर यह खास दिन उनके चेहरे पर मुस्कान ला देता है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने फादर्स डे पर एक इमोशनल नोट फैंस के साथ शेयर किया है। इसमें वह बता रही हैं कि उनके जीवन में उनके पिता क्या मायने रखते हैं। उर्वशी का मानना ​​है कि एक डैडी गर्ल होना आपके पूरे जीवन के लिए एक स्थाई कवच ​​होने जैसा है। शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उर्वशी ने पिता को लेकर कई सारी बातों का जिक्र किया। 

मां ने चलना सिखाया, पिता ने सपने दिए

शादी के लिबास में शेयर की गई इस तस्वीर में उर्वशी रौतेला बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।  उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, एडवांस में HappyFathersDay।  इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मेरे पिता ने मुझे सबसे बड़ा वर्तमान दिया है, जो कोई भी अन्य व्यक्ति नहीं दे सकता है। वह मुझ पर विश्वास करते हैं। एक लड़की का पिता उसके जीवन का पहला आदमी होता है, जो शायद सबसे प्रभावशाली होता है। यह बिल्कुल सच है मेरी मां ने मुझे चलना सिखाया है, लेकिन मेरे पिता ने मुझे अपने सपने दिए हैं।

पिता की बेहद क्लोज हैं उर्वशी रौतेला 

उर्वशी रौतेला ने आगे कहा कि मुझे कहने में कोई शर्म नहीं है कि मुझे मेरे पिता जैसा कोई नहीं मिला और मैं कभी किसी अन्य व्यक्ति को उतना प्यार नहीं किया। बता दें कि उर्वशी रौतेला अपने पिता की बेहद क्लोज हैं, वह अक्सर अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 

Web Title: Urvashi Rautela share feelings for her father on Fathers Day 21

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे