Uri Movie Review: विकी कौशल ने दिखाया ज़बरदस्त जोश, देशभक्ति से लबरेज है फिल्म
Uri Movie Review: विकी कौशल ने दिखाया ज़बरदस्त जोश, देशभक्ति से लबरेज है फिल्म
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 9, 2019 11:04 IST2019-01-09T11:04:30+5:302019-01-09T11:04:30+5:30
Next
सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में तो सबको पहले से मालूम है, लेकिन जो ऑडियंस को नहीं मालूम है वो बताना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज था साथ ही रिस्की भी। लेकिन डायरेक्टर आदित्य ने इस बड़े मिशन को बड़े ही संजीदा तरीके से बड़े परदे पर उतारा है।
उरी फिल्म के एक दृश्य में विकी कौशल दायें
Highlightsआतंकवादी हमलों से आपका भी खून खौलता है तो फिल्म जरूर देंखे।भारतीय सेना के सैनिको की बहादुरी, उनकी कुर्बानी और उनके संघर्ष को देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए है।एक रियल ऑपरेशन को पर्दे पर देखना बेहद शानदार होगा।फिल्म में देश के जवान के जीवन से जुड़े कई पहलुओं को बड़ी बारीकियों से दिखाया गया है, वो देखना दिलचस्प होगा।
फिल्म 'उरी' में हमारी भारतीय सेना की बहादुरी की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है। साल 2016 में जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था। इस आंतकवादी हमले में सेना के करीब 19 जवान शहीद हुए थे।
इस हमले के ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकवादियों को धुल चटा दी थी। इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आंतकवादियों के कई ठिकानों को तहस-नहस कर दिया थे। भारतीय सेना के इस बड़े मिशन को बड़े पर्दे पर उतारा है डायरेक्टर आदित्य धार ने।
फिल्म की कहानी से आप थोड़े निराश हो सकते हैं। कई जगहों पर कहानी आपको धीमी लग सकती है। लेकिन फिल्म में विक्की कौशल जिस तरह से अपने सैनिकों से पूछते है Hows the Josh? वो ही काफी है अपने अंदर देशभक्ति के भावना जगाने के लिए। फिल्म की कहानी को और क्रिएटिव तरीके से दिखने के लिए फिल्म के डायरेक्टर ने इसे 4 चैप्टर्स में डिवाइड किया है।
फिल्म की कहानी से आप पहले से रूबरू होंगे की किस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक के ज़रिये आक्रोश और जोश से भरपूर मेजर विहान शेरगिल (विक्की कौशल) अपने बाकी जवानों के साथ मिलकर पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को ढेर करते हैं और अपने जवानों की शहादत का बदला लेते हैं । उनके इस मिशन में उनका साथ देती हैं इंटेलिजेंस अफसर पल्लवी (यमी गौतम) और वायु सेना की कमांडर कीर्ति कुल्हारी।
फिल्म को 4 चैप्टर्स में बांटा गया है। पहले 3 चैपटर्स में भारतीय सेना पर हुए अलग-अलग आतंकी हमलों को दिखाया गया है। चौथे चैप्टर सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक पर फोकस है। फर्स्ट हॉफ में कुछ सीन्स आपको इमोशनल कर देंगे, वहीं कुछ सीन्स ऐसे है सीन जो देशभक्ति से लबरेज़ है, आपका खून खौला देंगे। फिल्म के सेकेंड हॉफ में भरपूर थ्रिल है। दर्शक ये जान पाएंगे की किस तरह से भारतीय सेना के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। पूरी घटना को पहले से जानने के बाद भी आप एंड तक फिल्म से जुड़े रहेंगे।
उरी में एक्टिंग
मेजर विहान शेरगिल के किरदार में विकी कौशल दमदार हैं। विक्की को देखकर भारतीय सेना के जवानों की ताकत, जज्बे और हिम्मत का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है। उनकी एक्टिंग इस फिल्म को अलग ही लेवल पर ले जाती है। एक सीन आता है जब मेजर विहान बने विकी कौशल किस तरह अपने आंसूओं पर काबू पाकर अपने शहीद साथी को अंतिम सलामी देते हैं। वो सीन आपके रोंगटे खड़े कर देंगे ।
वहीं, मोहित रैना ने बतौर कैप्टन करण कश्यप बॉलीवुड में शानदार डेब्यू किया है। अपने किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है। इस सर्जिकल स्ट्राइक के असली मास्टर माइंड अजित डोभाल (भारतीय सुरक्षा सलाहकार) बने परेश रावल आपको इम्प्रेस करे देंगे। साथ ही इंटेलिजेंस ऑफिसर बनी यामी गौतम का भले ही रोल कम हो लेकिन वो स्क्रीन पर अच्छी लगती है। इसके अलावा पीएम मोदी के किरदार में रजित कपूर बेहतरीन सरप्राइज दिया है
उरी का डायरेक्शन, संगीत और डायलॉग
सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में तो सबको पहले से मालूम है, लेकिन जो ऑडियंस को नहीं मालूम है वो बताना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज था साथ ही रिस्की भी। लेकिन डायरेक्टर आदित्य ने इस बड़े मिशन को बड़े ही संजीदा तरीके से बड़े परदे पर उतारा है।
उन्होंने सेना के जवान को फिल्मी हीरो की तरह न दिखाते हुए एक असली हीरो की तरह दिखाया। हालांकि कहानी में कुछ एलेमेंट्स मिसिंग हैं। इससे पहले आदित्य 'काबुल एक्सप्रेस' जैसी फिल्में बना चुके हैं। लेकिन इस फिल्म में जवानों की चाल ढाल पर थोड़ा और काम हो सकता था।
ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिंदुस्तान है.. ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी.. ऐसे कुछ डॉयलोग्स आपके अंदर देशभक्ति का जज्बा जगाती है। गोलियों की आवाज से लेकर बम तक फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर काफी ज़बरदस्त है। ख़ास बात ये है कि फिल्म में कुल तीन गाने रखे गए हैं और तीनों ही देश भक्ति का रंग भरने का काम करते हैं।
फिल्म में एक सीन आता है जब एक छोटी लड़की अपने पिता को अंतिम विदाई देती वक़्त उनकी बटालियन का स्लोगन बोलती है वो सीन आपको भावुक कर देगा।
उरी फिल्म क्यों देखें
-आतंकवादी हमलों से आपका भी खून खौलता है तो फिल्म जरूर देंखे।
-भारतीय सेना के सैनिको की बहादुरी, उनकी कुर्बानी और उनके संघर्ष को देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए है।
- एक रियल ऑपरेशन को पर्दे पर देखना बेहद शानदार होगा।
-फिल्म में देश के जवान के जीवन से जुड़े कई पहलुओं को बड़ी बारीकियों से दिखाया गया है, वो देखना दिलचस्प होगा।
-फिल्म में सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी डिटेल्स को बेहद संजीदा तरीके से फिल्माया गया है।
- विकी कौशल की शानदार एक्टिंग
English summary : Uri Movie Review in Hindi: Vicky Kaushal starrer uri movie based on surgical strike will release on this friday. In the film 'Uri', an attempt has been made to show the story of the bravery of our Indian army. In the year 2016, Pakistani terrorists attacked the local headquarters of the Indian Army located near the Line of Control (LOC) in Jammu and Kashmir's Uri sector. In this militant attack, around 19 soldiers of the army were martyred.
Web Title: Uri Movie Review: Vicky Kaushal showed great zeal, patriotic movie