मुंबईः बिग बॉस ओटीटी की पूर्व प्रतिभागी और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने खुलासा किया है कि 15 साल की उम्र में उनकी फोटो एक पोर्ट साइट पर अपवोड कर दी गई थी। उर्फी जो अपने एक प्रैंक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, ने आरजे अनमोल को दिए साक्षात्कार में अपने अतीत को लेकर काफी कुछ कहा है।
आरजे अनमोल और अमृता राव चैट शो में उर्फी ने कपड़ों की वजह से जज किए जाने की एक घटना को याद करते हुए बताया कि वह तब लखनऊ में थी और उनकी उम्र 15 साल थी। इसी दौरान उन्होंने एक शोल्डरलेस टॉप पहने तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जिसका गलत इस्तेमाल किया गया था। बकौल उर्फी, उस समय मेरी उम्र 15 साल थी और मैंने ऑफ शोल्डर टॉप पहना था। जिसे खुदी ही बनाया था। मैंने यह तस्वीर फेसबुक पर अपलोड कर दी थी। इस तस्वीर को किसी ने पॉर्न साइट पर अपलोड कर दी।
उर्फी ने कहा कि पोर्न साइट पर वह तस्वीर हर कहीं वायरल हो गया। नाते-रिश्तेदार सब जान गए। परिवार को इसके लिए काफी बेइज्जती सहनी पड़ी। उर्फी ने बताया कि उस वक्त उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश भी की लेकिन वह असफल रहीं। इसी दौरान उर्फी ने यह भी बताया कि उन्हें रोज रेप की धमकियां मिलती हैं। सोशल मीडिया पर, डीएम के जरिए और इमेल में रोज मुझे मारने की धमकियां मिलती हैं। अभिनेत्री ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब रेप की धमकियां नहीं मिलती हों।