Diwali Deewangi songs: दिवाली पर समां बांधने वाले प्रसिद्ध गीत?, सुनकर रोम-रोम खिल उठेगा!, उत्साह व जोश दोगुना, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 31, 2024 05:26 AM2024-10-31T05:26:48+5:302024-10-31T05:26:48+5:30

Diwali Deewangi songs: ‘आई दिवाली आई दिवाली’ : एम सादिक द्वारा वर्ष 1944 में निर्देशित फिल्म ‘रतन’ का यह गीत दिवाली को समर्पित सबसे पुराने गीतों में से एक है। इ

Diwali Deewangi songs 2024 dance Deepawali Kala Chashma to Bole Chudiyan and Gallan Goodiyaan aai diwali aai kaise ujale lai | Diwali Deewangi songs: दिवाली पर समां बांधने वाले प्रसिद्ध गीत?, सुनकर रोम-रोम खिल उठेगा!, उत्साह व जोश दोगुना, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsगीत को डीएन मधोक ने लिखा था और संगीत नौशाद का था। गीत को जोहराबाई अंबालेवाली ने अपनी आवाज दी थी।1958 में आई फिल्म ‘खजांची’ में इस गीत को आशा भोंसले ने गाया था।

Diwali Deewangi songs: भारत में दिवाली पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाई जाती है। हिंदी फिल्मों में भी दिवाली के मौके को भुनाने के लिए विशेष गीत बनाए जाते हैं और इन गीतों को सुनकर लोगों का उत्साह व जोश दोगुना हो जाता है।

कुछ ऐसे सदाबहार गीतों की चर्चा है जो लंबे समय से लोगों की पसंद हैं-

* ‘आई दिवाली आई दिवाली’ : एम सादिक द्वारा वर्ष 1944 में निर्देशित फिल्म ‘रतन’ का यह गीत दिवाली को समर्पित सबसे पुराने गीतों में से एक है। इस गीत को डीएन मधोक ने लिखा था और संगीत नौशाद का था। इस गीत को जोहराबाई अंबालेवाली ने अपनी आवाज दी थी।

*‘आई दिवाली आई कैसे उजाले लाई’ : इस सदाबहार गीत को गीतकार राजिंदर कृष्ण ने लिखा था जबकि संगीत मदन मोहन ने बनाया था। 1958 में आई फिल्म ‘खजांची’ में इस गीत को आशा भोंसले ने गाया था और यह गीत पीढ़ियों से लोकप्रिय रहा है।

*‘आई है दिवाली सुनो जी घरवाली’: वर्ष 2001 में आई कॉमेडी फिल्म ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ के इस गीत में गोविंदा और जूही चावला सहित कई कलाकार शामिल हैं। हिमेश रेशमिया के संगीत से सजे इस गाने में उदित नारायण और अलका याग्निक की आवाज़ों का मिश्रण है। इस फिल्म का निर्देशन के. राघवेंद्र राव ने किया था।

*‘पैरों में बंधन है’: वर्ष 2000 में आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मोहब्बतें’ का यह गीत आज भी लोगों के जेहन में ताजा है।

*‘कभी खुशी कभी गम’: वर्ष 2001 में आई करण जौहर की इस फिल्म का यह गीत अमिताभ बच्चन के किरदार यशवर्धन ‘यश’ रायचंद के घर पर दिवाली उत्सव के इर्द-गिर्द फिल्माया गया है। दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने इस गीत को अपनी आवाज दी थी। यह गीत जया बच्चन पर फिल्माया गया था, जिन्होंने नंदिनी रायचंद का किरदार निभाया था। फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने उनके बच्चों का किरदार निभाया था। फिल्म में काजोल और करीना कपूर भी हैं।

*‘हैप्पी दिवाली’: ‘होम डिलीवरी: आपको...घर तक’ (2005) फिल्म का यह गीत दिवाली का मुख्य गीत बन गया है। सुनिधि चौहान और अन्य द्वारा गाये गये इस गीत का संगीत विशाल-शेखर ने दिया है।

Web Title: Diwali Deewangi songs 2024 dance Deepawali Kala Chashma to Bole Chudiyan and Gallan Goodiyaan aai diwali aai kaise ujale lai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे