Bigg Boss 18: अनुपमा फेम 'मुस्कान बामने' बिग बॉस 18 से बाहर, चाहत के लिए कही ये बात, देखें वीडियो

By संदीप दाहिमा | Published: October 26, 2024 09:27 PM2024-10-26T21:27:52+5:302024-10-26T21:27:52+5:30

Bigg Boss 18 Muskan Bamne: टीवी के फेमस और टॉप सीरियल अनुपमा में पाखी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस मुस्कान बामने बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो गई हैं, शो में मुस्कान बामने कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं और घर वालों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। आपको बता दें इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट्स को ‘एक्सपायरी सून’ का टैग मिला।

Bigg Boss 18 Muskan Bamne Evicted From Show says Eviction Unfair | Bigg Boss 18: अनुपमा फेम 'मुस्कान बामने' बिग बॉस 18 से बाहर, चाहत के लिए कही ये बात, देखें वीडियो

Bigg Boss 18: अनुपमा फेम 'मुस्कान बामने' बिग बॉस 18 से बाहर, चाहत के लिए कही ये बात, देखें वीडियो

HighlightsBigg Boss 18: अनुपमा फेम 'मुस्कान बामने' बिग बॉस 18 से बाहरBigg Boss 18: मुस्कान ने चाहत के लिए कही ये बात, देखें वीडियो

Bigg Boss 18 Muskan Bamne: टीवी के फेमस और टॉप सीरियल अनुपमा में पाखी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस मुस्कान बामने बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो गई हैं, शो में मुस्कान बामने कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं और घर वालों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। आपको बता दें इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट्स को ‘एक्सपायरी सून’ का टैग मिला, इसके बाद उसमें से किसी एक को 24 घंटे के अंदर एलिमिनेट होने का खतरा बना हुआ था। इसके बाद मुस्कान को बाकी कंटेस्टेंट से ज्यादा वोट मिले और वो शो से बाहर हो गईं। बॉस 18 के घर से बाहर आकर मुस्कान बामने ने रियलिटी शो बिग बॉस 18 के कई राज खोले हैं।

मुस्कान बामने ने टेली रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में बताया की उन्हें शो से बाहर आना अनफेयर लगा क्यों की उन्हें जनता ने नहीं घरवालों ने बाहर किया। आगे मुस्कान ने बताया की उन्होंने अपना सौ प्रतिशत वहां दिया और विवेन से उनकी अच्छी बॉन्डिंग रही। अविनाश के बारे में मुस्कान ने बताया की वो अच्छे मन से कुछ करना चाहते हैं मगर वो कुछ अलग ही रुख ले लेता है, मुस्कान ने जब पूछा गया की लोग चाहत को इनता इग्नोर क्यों करते हैं तो उन्होंने बताया की जो लोग वहां अंदर होते हैं वो अपना माइंड सेट किसी भी इंसान के लिए ऐसा बना लेते हैं की उससे उभर नहीं पाते हैं, उससे आगे नहीं बढ़ पाते हैं। आगे उन्होंने कहा शायद लोगों ने चाहत के ऐसा ही माइंड सेट बना लिया है की वो एक्टिंग ही कर रही है शायद इसी वजह से उन्हें लोगों ने साइड किया है।

English summary :
Bigg Boss 18 Muskan Bamne Evicted From Show says Eviction Unfair


Web Title: Bigg Boss 18 Muskan Bamne Evicted From Show says Eviction Unfair

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे