पृथ्वी तिवारी और रक्षा गुप्ता की फिल्म "छाया" की शूटिंग कुशीनगर में शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2025 16:02 IST2025-06-27T16:01:45+5:302025-06-27T16:02:22+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देते हुए, निर्माताओं ने कहा कि समय-समय पर लगभग सभी फिल्मों को प्रोत्साहन राशि सब्सिडी दी जाती है, जिससे निर्माता को थोड़ी राहत मिलती है।

up Shooting Prithvi Tiwari and Raksha Gupta's film "Chhaya" begins in Kushinagar | पृथ्वी तिवारी और रक्षा गुप्ता की फिल्म "छाया" की शूटिंग कुशीनगर में शुरू

file photo

Highlightsफिल्म "छाया" में कुल सात गाने हैं और इसकी शूटिंग कुशीनगर में हो रही है।रोहित श्रीवास्तव, विनोद तिवारी और चेतन सिंह और अन्य कलाकार भी हैं।

भोजपुरी फिल्म "छाया" की शूटिंग 23 जून 2025 से शुरू हो गई है, जिसमें पृथ्वी तिवारी और रक्षा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन जसपाल कर रहे हैं और निर्माता गौरव छाबड़ा और प्रियंका छाबड़ा हैं। फिल्म "छाया" की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हो रही है, जो फिल्म उद्योग के लिए एक आकर्षक और अनुकूल गंतव्य बन रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देते हुए, निर्माताओं ने कहा कि समय-समय पर लगभग सभी फिल्मों को प्रोत्साहन राशि सब्सिडी दी जाती है, जिससे निर्माता को थोड़ी राहत मिलती है।

फिल्म "छाया" में कुल सात गाने हैं और इसकी शूटिंग कुशीनगर में हो रही है, जिससे स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी अवसर मिल रहा है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार है - पृथ्वी तिवारी, रक्षा गुप्ता, अंशु तिवारी, रोहित सिंह मटरु, अशोक गुप्ता, टी एन त्रिपाठी,प्रमोद पाण्डेय, अनुपमा यादव, मनोज द्विवेदी, रमेश यादव, रोहित श्रीवास्तव, विनोद तिवारी और चेतन सिंह और अन्य कलाकार भी हैं।

इस फिल्म के निर्माता  गौरव छाबड़ा और प्रियंका छाबड़ा है ,निर्देशक जसपाल ,डीओपी  कृष्णा पाण्डेय, प्रोजेक्ट डिजाइनर  संदीप मिश्रा ,सहायक निर्देशक संजय तिवारी, राजेश अच्युतन, विशाल शर्मा,कथा संदीप मिश्रा ,पटकथा संवाद संजय तिवारी, चंदन सिंह, संगीत मधुकर आनंद, रवि राज दीपू ,गीतकार रवि राज दिपु, प्रमोद पाण्डेय, संदीप मिश्रा ,कार्यकारी निर्माता विपिन सिंह,कॉस्टयूम विद्या मौर्या पीआरओ संजय भूषण पटियाला ,कास्टिंग डायरेक्टर रमेश यादव, स्टील कैमरा अनिल भूषण है।

फिल्म "छाया" के बारे में पृथ्वी तिवारी ने कहा, "मुझे यह फिल्म की शूटिंग कर के बहुत अच्छा लग रहा है, खास कर यहाँ के दर्शक मुझे बहुत प्यार करते हैं।" फिल्म की शूटिंग कुशीनगर में हो रही है, जो उत्तर प्रदेश के प्रमुख शूटिंग स्थलों में से एक है।

Web Title: up Shooting Prithvi Tiwari and Raksha Gupta's film "Chhaya" begins in Kushinagar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे