क्या आप जानते हैं श्रीदेवी का असली नाम? 13 साल की उम्र में किया था रजनीकांत की मां का रोल

By भारती द्विवेदी | Published: February 25, 2018 06:11 PM2018-02-25T18:11:58+5:302018-02-25T18:11:58+5:30

श्रीदेवी का शनिवार (24 फ़रवरी) को निधन हो गया। वो 54 साल की थीं। करीब 50 दशक लम्बे फिल्मी करियर में उन्होंने 300 से अधिक फिल्में की हैं। जानिए श्रीदेवी के बारे में कुछ अनजाने तथ्य।

unknown facts about Sridevi and her real name, played role of Rajinikanth mother at the age of 13 | क्या आप जानते हैं श्रीदेवी का असली नाम? 13 साल की उम्र में किया था रजनीकांत की मां का रोल

क्या आप जानते हैं श्रीदेवी का असली नाम? 13 साल की उम्र में किया था रजनीकांत की मां का रोल

मुंबई, 25 फरवरी: अपनी चुलबुली अदाओं और बोलती आंखों से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली श्रीदेवी नहीं रहीं। श्रीदेवी ने 24 फरवरी रात को दुनिया के अलविदा कह दिया है। उनकी उम्र महज 54 साल थी। इन 54 सालों में 50 साल वो अभिनय की दुनिया से जुड़ी रही थीं। 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी में पैदा हुई श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा येंजर अय्यपन था। सिल्वर स्क्रीन के लिए अपना नाम श्रीदेवी रखा था।

श्री अम्मा येंजर अय्यपन से श्रीदेवी तक का सफर

श्रीदेवी ने मात्र चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था। उन्होंने 1969 में एमए थिरुमुगम की धार्मिक फिल्म 'थुनाइवान' में अपना पहला रोल किया। उसके बाद उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर कई फिल्मों में काम किया था। श्रीदेवी ने हिन्दी सिनेमा में भी बाल कलाकार के तौर पर ही डेब्यू किया था। श्रीदेवी ने साल 1975 में आई सुपरहिट फिल्म जूली में काम किया था। 

श्रीदेवी ने 13 साल की उम्र में रजनीकांत की माँ का रोल निभाया

श्रीदेवी ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ 22 फिल्मों में काम किया था। जिसमें से नौ बॉलीवुड फिल्में थीं बाकी 13 फिल्म तमिल और तेलुगु में थी। श्रीदेवी जब मात्र 13 साल की थीं तो उन्होंने डायरेक्टर के बालाचंद्र की फिल्म 'मूंद्रु मुदीचू' में रजनीकांत के सौतली मां का किरदार निभाया था। रजनीकांत उस समय 26 साल के थे। इस फिल्म में साउथ के एक और सुपरस्टार कमल हासन भी थे। इस फिल्म में वो बतौर गेस्ट नजर आए थे।

श्रीदेवी को नहीं आती थी हिंदी, शुरुआती फिल्मों में किसने दी आवाज

श्रीदेवी तमिलनाडु की थीं जिसकी वजह से हिंदी पर उनकी पकड़ अच्छी नहीं थी। उन्हें बॉलीवुड में फिल्में मिलने लगी लेकिन वो ्अपना डायलॉग हिंदी में डब नहीं कर पाती थीं। जिसकी वजह से उनके लिए डबिंग करवाई जाती थी। शुरुआती दिनों की बहुत सारी फिल्मों में श्रीदेवी के किरदार को आवाज वॉयस आर्टिस्ट रेखा और नाज दिया था।  

English summary :
Unknown facts about actress Sridevi.


Web Title: unknown facts about Sridevi and her real name, played role of Rajinikanth mother at the age of 13

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे