उमर खालिद की गिरफ्तारी से गौहर खान हुईं नाराज, दिल्ली पुलिस पर यूं साधा निशाना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 14, 2020 03:47 PM2020-09-14T15:47:01+5:302020-09-14T15:47:01+5:30

एक्ट्रेस गौहर खान ने दिल्ली दंगों में उन लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही है जो दंगों का हिस्सा थे और जिनकी तस्वीरें भी सार्वजनिक तौर पर सामने आई थीं

umar khalid arrest bollywood gauhar khan reaction critisize | उमर खालिद की गिरफ्तारी से गौहर खान हुईं नाराज, दिल्ली पुलिस पर यूं साधा निशाना

उमर खालिद की गिरफ्तारी से गौहर खान हुईं नाराज, दिल्ली पुलिस पर यूं साधा निशाना

Highlightsखालिद की गिरफ्तापी के इस मुद्दे पर फिल्म जगत से भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैएक्ट्रेस गौहर खान ने उमर खालिद का समर्थन किया है और उन्हें जेल से रिहा करने की मांग की है

2020 की फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे में कथित भूमिका के आरोप में पुलिस ने रविवार देर रात जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। दिल्ली दंगे के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो सितंबर को कुछ घंटे तक उमर से पूछताछ की थी।

खालिद की गिरफ्तापी के इस मुद्दे पर फिल्म जगत से भी रिएक्शन आने शुरू हो गए है। एक्ट्रेस गौहर खान ने उमर खालिद का समर्थन किया है और उन्हें जेल से रिहा करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस पर भी उंगली उठाई है।

गौहर खान ने  एक ट्वीट में दूक लिए उस लड़के की फोटो शेयर की जिसने पुलिस के सामने खुलेआम गोलियां चलाई थीं। लड़के के पीछे खड़ी दिल्ली पुलिस की तरफ इशारों में तंज कसते हुए गौहर खान ने लिखा- लड़के के पीछे आराम से खड़ी पुलिस को देखिए। जिस तरह से पुलिस लड़के के पीछे खड़ी है आपको देखकर ऐसा लगेगा जैसे कि बंदूक धारी ये लड़का पुलिस का सीनियर हो। मगर इसे अभी तक अरेस्ट नहीं किया गया है #ReleaseUmarKhalid

दूसरी तस्वीर शेयर करने के साथ कैप्शन में गौहर ने लिखा- हाहाहाहाहा, ये दोनों कहां हैं? अभी तक कोई अरेस्ट नहीं, कोई भी नहींऔर उमर खालिद को गिरफ्तार कर लिया गया। वाकई में दुखद, दुखद, दुखद।

जानें पूरा मामला

इससे पहले पुलिस ने दंगे से जुड़े एक अन्य मामले में उमर के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) कानून (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने भी दंगे के पीछे कथित साजिश के मामले में उमर से पूछताछ की थी। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था।

मालूम हो कि स्पेशल सेल दिल्ली हिंसा की साजिश की जांच कर रही है। पहले भी स्पेशल सेल उमर खालिद से पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ में स्पेशल सेल ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से हिंसा के संबंध में कई सवाल पूछे। स्पेशल सेल उमर खालिद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले दिए गए उसके भाषण को लेकर भी सवाल पूछ चुकी है।

उल्लेखनीय है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोधी और समर्थकों के बीच हिंसा के बाद 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी जबकि 200 के करीब घायल हुए थे। 

Web Title: umar khalid arrest bollywood gauhar khan reaction critisize

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे