बिग बॅास 15 में जाने वाले दो कंटेस्टेंट का खुलासा, इस बार राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ दिखाई देंगी

By वैशाली कुमारी | Updated: September 22, 2021 09:13 IST2021-09-22T09:10:25+5:302021-09-22T09:13:39+5:30

राखी सावंत के पति रितेश अब बिग बॉस-15 के घर में  एंट्री करने वाले हैं। राखी सावंत की मानें तो उन्होंने एनआरआई रितेश से साल 2019 में शादी की थी।

Two contestants revealed in Bigg Boss 15 Rakhi Sawant will be seen with her husband Ritesh | बिग बॅास 15 में जाने वाले दो कंटेस्टेंट का खुलासा, इस बार राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ दिखाई देंगी

राखी सावंत

Highlightsराखी बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो में गईं थीं रितेश ने कहा कि वो अब राखी सावंत के साथ बिग बॉस 15 में दिखाई देंगे

बिग बॉस 15 को लेकर हर रोज कोई न कोई बड़ी खबर सामने आती रहती है। ऐसे में एक और बड़ी खबर सामने आई है। साल 2006 में रियलिटी शो बिग बॉस-1 और बिग बॉस-14 का हिस्सा रह चुकीं राखी सावंत के पति रितेश अब बिग बॉस-15 के घर में  एंट्री करने वाले हैं। राखी सावंत की मानें तो उन्होंने एनआरआई रितेश से साल 2019 में शादी की थी।

वहीं उनके पति रितेश ने कहा है कि ये उनकी पहली पब्लिक अपीरिएंस होगी, जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे। बिग बॉस ओटीटी के खत्म होने के बाद अब टीवी पर बिग बॉस 15, 2 अक्टूबर से रात 9 बजे प्रीमियर होगा। इस बीच बिग बॉस के दो प्रतियोगियों के नाम का भी खुलासा हो गया है। 
 
मीडिया रिपोर्ट की माने तो प्रतीक सहजपाल और रितेश इस बार बिग बाॅस के प्रतियोगी होंगे। बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचा चुके प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 के पहले प्रतियोगी हैं। जबकि राखी सावंत के पति रितेश बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों में दूसरा नाम हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक जब राखी सावंत के पति को बताया गया कि सलमान खान और बिग बॉस के अन्य प्रतियोगी उन्हें ढूंढ रहे हैं लेकिन वह हाजिर नहीं हुए तो इस पर रितेश ने बताया कि "मेरे बिजनेस कमिटमेंट के कारण मैं नहीं मिल पाया था।" लेकिन रितेश ने कहा कि वो अब राखी सावंत के साथ बिग बॉस 15 में दिखाई देंगे। 

अपनी अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस, हरकतों और बयानों के चलते चर्चा में रहने वाली राखी सावंत ने दुबई के व्यापारी रितेश से शादी की थी। उन्होंने रितेश से अपनी शादी का खुलासा साल 2019 में किया था। उन्होंने सलमान के शो में इस बात का खुलासा किया था कि वो शादी शुदा हैं, साथ ही उनके बच्चे भी हैं। वो राहुल वैद्य के सामने इस बात को बताते हुए भावुक हो गईं थीं। 

राखी बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो में गईं थीं लेकिन उन्होंने 14 लाख रुपए लेकर ये शो छोड़ दिया था।

Web Title: Two contestants revealed in Bigg Boss 15 Rakhi Sawant will be seen with her husband Ritesh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे