घरों में सैनिटरी नैपकीन पर बातचीत शुरू करेगी ट्विंकल खन्ना

By IANS | Updated: December 17, 2017 08:53 IST2017-12-17T08:18:10+5:302017-12-17T08:53:24+5:30

ट्विंकल मासिक धर्म स्वच्छता मुद्दे पर बात करने को लेकर बीबीसी वर्ल्ड में नजर आ चुकी हैं।

Twinkle Khanna will start talks on sanitary napkins in homes | घरों में सैनिटरी नैपकीन पर बातचीत शुरू करेगी ट्विंकल खन्ना

घरों में सैनिटरी नैपकीन पर बातचीत शुरू करेगी ट्विंकल खन्ना

'पैडमैन' से फिल्म निर्माण क्षेत्र में कदम रखने वाली अभिनेत्री व लेखिका ट्विंकल खन्ना की यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित है, जो भारत में कम कीमत की सैनिटरी नैपकिन निर्माण मशीन के अविष्कारक हैं। उनका (ट्विंकल) कहना है कि उन्हें आशा है कि फिल्म उस चीज पर रोशनी डालेगी जो लंबे अर्से से अंधेरे में छिपी थी। 

ट्विंकल से जब दर्शकों को फिल्म से मिलने वाले संदेश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आईएएनएस को ईमेल के जरिए दिए साक्षात्कार में बताया, "अगर कुछ और नहीं तो कम से कम इतना उम्मीद कर रही हूं कि घरों के अंदर इस पर बातचीत होनी शुरू होगी।"

उन्होंने कहा, "यह अखबार में लिपटी अंधेरे में छिपी चीज पर आखिरकार रोशनी डालेगी, ताकि एक युवा लड़की अपने माता-पिता के पास जाकर कह सके कि उसे गोरेपन की क्रीम के बजाय सैनिटरी पैड चाहिए।" 

फिल्म की कहानी ट्विंकल की किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' की एक लघु कहानी पर आधारित है। पहले ही किताब की 100,000 प्रतियां बिक चुकी हैं। 

आर बाल्कि निर्देशित 'पैडमैन' में अभिनेता अक्षय कुमार, मुरुगनाथम के किरदार में नजर आएंगे। राधिका आप्टे उनकी पत्नी बनी हैं। अभिनेत्री सोनम कपूर भी फिल्म में विशेष भूमिका में नजर आएंगी। 

ट्विंकल ने कहा, "अरुणाचलम मुरुगनाथम पर काल्पनिक कहानी लिखने के बाद मैंने इस फिल्म का निर्माण करने का फैसला सिर्फ इसलिए लिया क्योंकि मुझे लगा कि यह एक महत्वपूर्ण कहानी है, जिसे भारतभर के घरों में दिखाए जाने की जरूरत है। सिनेमा सिर्फ एक ऐसा माध्यम है, जिसकी बड़े पैमाने पर पहुंच है।" 

मासिक धर्म स्वच्छता मुद्दे पर बात करने को लेकर बीबीसी वल्र्ड में नजर आ चुकी ट्विंकल का कहना है कि जागरूकता, शिक्षा और सैनिटरी पैड तक पहुंच..ये ऐसी तीन चीजें हैं जो मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को खत्म करने में सहायक होंगे।

Web Title: Twinkle Khanna will start talks on sanitary napkins in homes

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे