JNU Violence: ट्विंकल खन्ना का फूटा गुस्सा, लिखा-यह वह देश है जिसमें डर में जीने से...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 6, 2020 12:47 PM2020-01-06T12:47:08+5:302020-01-06T12:47:08+5:30

जवाहर लाल नेहरू यूनीवर्सिटी में छात्रों पर हुए इस हमले को लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ट्वीट करके इस हिंसा की निंदा कर चुके हैं। अब इस हिंसा पर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट करके प्रशासन पर निशाना साधा है।

twinkle khanna twitter reaction on attack of jnu students tweet | JNU Violence: ट्विंकल खन्ना का फूटा गुस्सा, लिखा-यह वह देश है जिसमें डर में जीने से...

JNU Violence: ट्विंकल खन्ना का फूटा गुस्सा, लिखा-यह वह देश है जिसमें डर में जीने से...

Highlightsजवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया हैजेएनयू में अचानक हुए इस हमले में कई छात्र और शिक्षक घायल हो गए हैं


जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है।जेएनयू में अचानक हुए इस हमले में कई छात्र और शिक्षक घायल हो गए हैं। जेनएयू में हुए इस हमले पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहा है। अब एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी अपना पक्ष रखा है।

जवाहर लाल नेहरू यूनीवर्सिटी में छात्रों पर हुए इस हमले को लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ट्वीट करके इस हिंसा की निंदा कर चुके हैं। अब इस हिंसा पर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट करके प्रशासन पर निशाना साधा है।

ट्विंकल खन्ना ने छात्रों पर हुए इस हमले पर ट्वीट किया है। ट्विंकल ने ट्वीट करके लिखा है कि भारत, जहां गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा प्राप्त है। यह वह देश है जिसमें डर में जीने से इनकार कर दिया है। आप हिंसा करके लोगों को दबा नहीं सकते...और ज्यादा विरोध होगा, प्रदर्शन ज्यादा होंगे, सड़कों पर ज्यादा लोग उतरेंगे।


ट्विंकल के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग इस पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ट्विंकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं।

जानें पूरा मामला

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। यहां एक बार फिर से बवाल हुआ है।चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेनएयू कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है। अचानक हुए इस हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह से घायल हो गई हैं।

घटना को देखने वालों का मानना है कि शाम करीब 6.30 बजे लगभग 50 नकाब बांधे गुंडे जेएनयू कैंप, में घुस आए और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को तोड़ा और हॉस्टल में तोड़फोड़ की है। अब इस पर सभी एक जुट होते नजर आ रहे हैं।
 

Web Title: twinkle khanna twitter reaction on attack of jnu students tweet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे