ठळक मुद्देट्विंकल खन्ना ने फिल्मी बरसात से करियर शुरू किया था ।ट्विंकल खन्ना के पत्ती अक्षय कुमार ने बाढ़ से परेशान असम के लोगों की मदद के लिए 1करोड़ दान किया हैं।
45 साल की एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।जिस के कारण से वह आए दिन ट्रोल भी होती रहती हैं। शादी के बाद से ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है परंतु सोशल मीडिया पर हमेशा ऐक्टिव रहती हैं। रिसेंटली ट्विंकल खन्ना ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव एक ट्वीट पर रिट्वीट किया है जिस को लेकर फैंस ने उनके उपर निशाना साधा हैं।
भारतीय एथलीट हिमा दास को जीत धाई देते हुए सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने एक आपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ट्वीट में लिखा है की 'हिमा दास, भारत के लिए एक गोल्डन शावर की तरह है बधाई और आशीर्वाद" वही ट्विंकल खन्ना ने सद्गुरु के पोस्ट पर रिट्वीट कर ताना मारते कहा कि 'और यहां मैने सोचा कि हम लोग सिर्फ गौमूत्र की ही बात करते है '।
ट्विंकल खन्ना के रिट्वीट को पढ कर फैंस खरी खोटी सुनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बता दें कि फैंस ने ट्विंकल के पोस्ट पर नकारात्मक कमेंट्स करते हुए लिखा है कि ' असली इनटॉलेरेंस यहां है दोस्तो, फनी बोन्स के वेश में । और वही दूसरे फैंस ने लिखा है तुम्हे शर्म आनी चाहिए ,तुम फनी बोन्स नहीं कनिंग(चालाक ) बोन्स हो । और भी कई एसे कमेंट्स फैंस कर रहे । जिस के ट्विंकल चलते खन्ना विवादों में घिर गई हैं ।