TRP: टॉप 5 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने मारी एंट्री, नंबर 1 पर इस शो का दबदबा बरकरार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 9, 2020 13:49 IST2020-10-09T13:49:02+5:302020-10-09T13:49:02+5:30

इस बार भी टीआरपी में कुंडली भाग्य ने अपनी जगह बरकरार रखी है। कुंडी भाग्य इस बार भी पहले पायदान पर ही है।

tv shows trp list top 5 Serials | TRP: टॉप 5 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने मारी एंट्री, नंबर 1 पर इस शो का दबदबा बरकरार

TRP: टॉप 5 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने मारी एंट्री, नंबर 1 पर इस शो का दबदबा बरकरार

Highlightsटेलीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता हैटीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं

टेलीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता है। हर रोज अनेकों चैनलों में आने वाले सीरियल फैंस को जमकर पसंद आ रहे हैं। जिनको देखने के लिए उनके बीच जमकर उत्सुकता भी देखी जाती है।  इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है।

 ऐसे में टीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं। बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है। इस बार कई सीरिय़ल पर इसका असर पड़ा है। कुछ इस लिस्ट में शामिल हुए हैं तो कुछ गायब हो गए हैं। आइए जानतें हैं क्या कहती है टीआरपी लिस्ट-

कुंडली भाग्य

तीन मिलियन इंप्रेशन्स के साथ कुंडली भाग्य फिर से इस लिस्ट में टॉप पर है। फैंस का पसंदीदा ये शो पिछले कई महीनों से टीआरपी लिस्ट को रूल कर रहा है और इस बार भी वह इस लिस्ट में पहले नंबर पर ही।

अनुपमां

ये शो काफी वक्त से दूसरे नंबर पर बना हुआ है। पिछले हफ्ते से ही शो ने टॉप 2 में जगह बना रखी है। शो की कहानी एक ऐसी महिला के बारे में है जिसके पास सब कुछ है सिवाए सम्मान के।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इस बार गोकुलधाम सोसायटी में कोरोना वायरस फैल जाने के कॉन्सेप्ट ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। यही वजह है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा तीसरे नंबर पर बना हुआ हैय़

कुमकुम भाग्य

जीटीवी का शो कुमकुम भाग्य पिछले कई हफ्तों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। प्राची के एक्सीडेंट वाला ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आया। इस बार शो चौथे नंबर पर काबिज है।

इंडियाज बेस्ट डांसर

इस लोकप्रिय रिएलिटी डांस शो की टीआरपी एक बार फिर से उछाल लेने में कामयाब रही है. ये शो पांचवें नंबर पर है।

Web Title: tv shows trp list top 5 Serials

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे