Tunisha Sharma Death: शीजान से ब्रेक अप के बाद दुखी थी तुनिषा शर्मा, FIR में अभिनेत्री की मां का दावा
By रुस्तम राणा | Updated: December 25, 2022 15:10 IST2022-12-25T14:49:40+5:302022-12-25T15:10:01+5:30
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां ने अपनी शिकायत में दावा किया कि उनकी बेटी और खान एक-दूसरे से प्यार करते थे। उन्होंने खान को अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया है।

Tunisha Sharma Death: शीजान से ब्रेक अप के बाद दुखी थी तुनिषा शर्मा, FIR में अभिनेत्री की मां का दावा
मुंबई: महाराष्ट्र के वसई में एक टीवी के सेट पर कथित रूप से आत्महत्या करने वाली टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा अपने को-स्टार शीजान मोहम्मद खान से ब्रेक अप के बाद तनाव में थी, लिहाजा उसने सुसाइड का रास्ता अपनाया। एफआईआर में तुनिषा की मां ने यह आरोप लगाया है। अभिनेत्री की मां का आरोप है कि शीजान ने तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाया है।
टीवी एक्ट्रेस की मां ने अपनी शिकायत में दावा किया कि उनकी बेटी और खान एक-दूसरे से प्यार करते थे। उन्होंने खान को अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Tunisha's mother filed a complaint, accused Sheezan was arrested and was produced in court where he was sent to 4-day judicial custody. Post-mortem report clearly specifies the cause of death of Tunisha as hanging: Chandrakant Jadhav, ACP, Mumbai police pic.twitter.com/Tgl0EpeqSu
— ANI (@ANI) December 25, 2022
शनिवार को 20 वर्षीय अभिनेत्री ने नायगांव में एक मेकअप रूम के अंदर फांसी लगा ली। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। तुनिषा की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं, दम घुटने से उसकी मौत हुई है। वहीं मामले में रविवार को गिरफ्तार किए गए शीजान को वसई कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
वहीं सत्तारूढ़ दल बीजेपी के नेता राम कदम ने इस मामले में बयान दिया है कि तुनिषा के परिवार वालों को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर इसमें कोई लव जेहाद का एंगल है तो उसकी जांच की जाएगी। हालांकि पुलिस ने लव जेहाद के एंगल को नकार दिया है। अभिनेत्री का अंतिम संस्कार रविवार शाम 4-4:30 बजे किया जाएगा।