एप्पल अधिकारियों ने तुनिषा का फोन किया अनलॉक, पुलिस को चैट का मिला एक्सेस; अभिनेत्री की नौकरानी ने किया नया खुलासा

By अनिल शर्मा | Updated: December 30, 2022 12:18 IST2022-12-30T11:52:14+5:302022-12-30T12:18:30+5:30

वालीव पुलिस (मुंबई) ने कहा है, "एप्पल कंपनी के अधिकारी गुरुवार पुलिस स्टेशन आए थे और उन्होंने तुनिषा का फोन अनलॉक किया।" पुलिस ने कहा कि हमें तुनिषा की शीजान की मां और बहन के साथ की गईं चैट्स और कॉल्स मिली हैं, जांच जारी है।

Tunisha sharma phone was unlocked with the help of Apple official police got access to chat | एप्पल अधिकारियों ने तुनिषा का फोन किया अनलॉक, पुलिस को चैट का मिला एक्सेस; अभिनेत्री की नौकरानी ने किया नया खुलासा

एप्पल अधिकारियों ने तुनिषा का फोन किया अनलॉक, पुलिस को चैट का मिला एक्सेस; अभिनेत्री की नौकरानी ने किया नया खुलासा

Highlightsएप्पल कंपनी के अधिकारी आज (गुरुवार) पुलिस स्टेशन आए थे।अभिनेत्री की नौकरानी ने दावा किया कि आत्महत्या वाले दिन तुनिषा को चंडीगढ़ जाना था।

मुंबईः दिवंगत टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा का फोन एप्पल अधिकारियों की मदद से अनलॉक कर लिया गया है। अभिनेत्री ने आत्महत्या से पहले किस-किस से चैट किया था, उसका एक्ससे भी पुलिस को मिल गया है।

वालीव पुलिस (मुंबई) ने कहा है, "एप्पल कंपनी के अधिकारी आज (गुरुवार) पुलिस स्टेशन आए थे और उन्होंने तुनिषा का फोन अनलॉक किया।" पुलिस ने कहा कि हमें तुनिषा की शीजान की मां और बहन के साथ की गईं चैट्स और कॉल्स मिली हैं, जांच जारी है।

वहीं गुरुवार को तुनिषा शर्मा की घरेलू सहायिका रेशमा ने मीडिया के सामने दावा किया है कि तुनिषा शर्मा को उनकी मृत्यु के दिन चंडीगढ़ जाना था। दिवंगत अभिनेता ने अपनी ट्रिप के लिए छुट्टी भी ली थी। रेशमा का कहना है कि आरोपी शीजान खान उनके साथ उसी घर में 4 से 5 दिनों तक रहा करता था।

 रेशमा ने आगे बताया कि कथित तौर पर शीजान ने अभिनेता की माँ से कहा था कि वह जल्द ही शादी करने जा रहा है लेकिन उन्हें यकीन नहीं था कि वह ऐसा करेगा या नहीं।  ब्रेकअप के बाद वह बहुत दुखी और उदास रहती थी।

तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सह कलाकार  और पूर्व प्रेमी शीजान खान को गिरफ्तार किया गया है। शीजान 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में हैं।
इससे पहले तुनिशा के चाचा पवन शर्मा ने दोनों के रिश्ते को लेकर 'लव जिहाद' एंगल होने का दावा किया था।

Web Title: Tunisha sharma phone was unlocked with the help of Apple official police got access to chat

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे