तुनिषा शर्मा ने क्यों की आत्महत्या? सीरियल के सह-कलाकार शीजान खान गिरफ्तार, एक्ट्रेस की मां ने लगाए थे आरोप

By विनीत कुमार | Updated: December 25, 2022 08:22 IST2022-12-25T08:06:56+5:302022-12-25T08:22:07+5:30

टीवी एक्ट्रेस और कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। इस बीच अभिनेत्री की मां ने शीजान खान पर आरोप लगाया है।

Tunisha Sharma mother blames Sheezan Khan for death Police investigating | तुनिषा शर्मा ने क्यों की आत्महत्या? सीरियल के सह-कलाकार शीजान खान गिरफ्तार, एक्ट्रेस की मां ने लगाए थे आरोप

तुनिषा शर्मा की कथित आत्महत्या के बाद उठ रहे सवाल

Highlightsतुनिषा शर्मा ने कल 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।तुनिषा का शव सीरियल के सह-कलाकार शीजान खान के मेकअप रूम में मिला था।तुनिषा की मां ने अब आत्महत्या के लिए शीजान खान को जिम्मेदार ठहराया है, पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। टीवी एक्ट्रेस अपने शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर थीं, जहां उन्होंने आत्महत्या की। उनका शव सह-कलाकार शीजान खान के मेकअप रूम में मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अब, यह बात सामने आई है कि तुनिषा की मां ने अपनी बेटी की मौत के लिए अली बाबा सीरियल के सह-कलाकार शीजान खान को जिम्मेदार ठहराया है। यह भी कहा जा रहा है कि वे रिलेशनशिप में थे। इन आरोपों के बीच पुलिस ने देर रात शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया।


शीजान पर मां ने लगाया तुनिषा की आत्महत्या का आरोप

डीसीपी चंद्रकांत जाधव ने मीडिया से बात करते हुए मामले पर जानकारी साझा की है। पुलिस सेट पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर रही है। तुनिषा शर्मा अपनी मां के साथ रहती थीं, उन्हें भी बुलाया गया था। डीसीपी के मुताबिक तुनिषा की मां ने अपने बयान में अली बाबा के को-स्टार शीजान खान को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। कहा जा रहा है कि शीजान और तुनिषा का अफेयर चल रहा था।

यह पूछे जाने पर कि क्या तुनिषा के गर्भवती होने की खबरें सच हैं, डीसीपी ने कहा कि जांच अभी जारी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

वालिव पुलिस ने कहा कि वह हत्या और आत्महत्या दोनों के एंगल से तुनिषा की मौत की जांच करेगी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस उस दौरान सेट पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि 21 साल की तुनिषा का शव  शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसाई में धारावाहिक के सेट पर बंद कमरे में मिला। तुनिषा को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तुनिषा के शव को इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

तुनिषा फिल्मों मं भी नजर आ चुकी थीं। उन्होंने 'फितूर' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में यंग कटरीना कैफ का किरदार निभाया था।

Web Title: Tunisha Sharma mother blames Sheezan Khan for death Police investigating

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे